Saturday, September 21, 2024

कुख्यात नशा तस्कर अनीस अंसारी पर कार्रवाई, 18.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क

लखनऊ। कुख्यात नशा तस्कर अनीस अंसारी की 18.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली गई है। उसके बरेली स्थित संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है। इसमें हरदोई पुलिस ने बरेली पुलिस की मदद की है। बता दें कि बिलग्राम में तस्कर अनीस अंसारी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज है।

15 संपत्ति कुर्क

मालूम हो कि बरेली के क्यौना गंटिया शादीपुर थाना भमौरा निवासी अनीस अंसारी के खिलाफ उ.प्र.गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। जिसके बाद 5 प्लाट,4 बाग़, 5 मकान, 6 दुकानें और 1 दूध डेयरी के अलावा एक एक्सयूवी कार को भी कुर्क किया गया है। तस्कर अनीस अंसारी के खिलाफ बरेली के भमौरा थाने में 19 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा फतेहगंज पश्चिमी और हरदोई की बिलग्राम कोतवाली में भी अनीस के खिलाफ एक-एक मामला दर्ज है।

Latest news
Related news