लखनऊ। यूपी के गोरखुपर में बीती रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें पिता और दो मासूम बेटियों समेत पांच लोगों की जान चली गई। इस हादसे की वजह तेज रफ्तार का होना बताया जा रहा है। तेज रफ्तार होने की वजह तीन बाइके आपस में टकरा गई, जिस वजह से यह हादसा हुआ। जिसके बाद हादसे वाली जगह पर चीख-पुकार मच गई।
मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई
मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसने भी यह हादसा अपनी आंखों से देखा उसने रौंगटे खड़े हो गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इनका इलाज जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे को लेकर दुख जताया है। साथ ही घायलों के इलाज में कोई कमी न रहे। इसके लिए भी आदेश जारी किया गया है।
मृतकों की पहचान हुई
गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में मोहद्दीपुर नहर पुल के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। तीन बाइकों की आपस में हुई टक्कर में 3 पुरुष और 2 बच्चों की जान चली गई। वहीं इस हादस में 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। मृतकों की पहचान मोहद्दीपुर लेबर कालोनरी के निवासी विक्रांत बेटी लाडो और बेटी परी, मोनू चौहान और सूरज की मौत हो गई है। हादसे में विक्रांत की पत्नी निकिता, बेटा अंगद और तीसरा बाइक सवार चिन्मयानंद मिश्र घायल बताए जा रहे हैं।
कैसे हुआ हादसा?
सूरज और मोनू एक ही बाइक पर सवार होकर किसी मुंडन कार्यक्रम से वापिस घर को लौट रहे थे, जबकि विक्रांत पत्नी और तीन बच्चों को लेकर बाइक से हुमायूंपुर ससुराल में किसी की शादी से लौट रहा था। मोहद्दीपुर नहर रोड के पास विक्रांत अपनी बाइक मोड़कर नहर रोड की ओर जा रहा था। तभी अचानक से कूड़ाघाट की ओर से आ रहे सूरज और मोनू की बाइक से विक्रांत की बाइक से टकरा गई। इसी बीच तीसरा बाइक सवार चिन्मयानंद भी इन दोनों बाइकों से टकरा गया, जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ।