लखनऊ। यूपी के गाजीपुर के कठवामोड़ में त्योहारों के बीच मातम का माहौल छा गया। नोनहरा थाना क्षेत्र के शाहबाज कुली कोल्ड स्टोरेज के नजदीक बीती रात एक टैंकर ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टैंकर के साथ ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
पुलिस को मामले की सूचना दी
लोगों ने देखा तो पुलिस को इस मामले की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतकों के परिवार वालों को इस घटना की सूचना दी। परिजनों को जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक नोनहार थाना क्षेत्र के नगवा गांव निवासी धर्मदेव यादव, संतोष यादव और सुरेश यादव की मौके पर ही जान चली गई। यह तीनों बाइक पर सवार होकर खालिसपुर में खेत में गए थे। जहां से तीनों बीती रात बाइक से घर लौट रहे थे।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रास्ते में तीनों शाहबाज कुली के रोड पर खड़े होकर बात करने लगे। तभी अचानक से कठवामोड़ की ओर से तेज गति से टैंकर आया और अनियंत्रित होकर तीनों को रौंदते हुए चला गया। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। आस-पास के लोगों ने तेज आवाज सुनी तो घर से बाहर निकले तो देखा कि सड़क पर तीन युवक मृत हालत में पड़े हैं। लोगों ने पुलिस की इस बात की सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक साथ तीन युवकों की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।