लखनऊ। वाराणसी में रामनगर स्थित गंगा तटवर्ती क्षेत्र में नवनिर्मित घाट का एक ऊपरी छज्जा जर्जर होकर नीचे गिर गया। छज्जा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मेवालाल के रूप में हुई। जो चंदौली का स्थानीय निवासी था। वाराणसी में पिछले कई घंटों से तेज बारिश हो रही है। माना जा रहा है कि बारिश की वजह से ही ये छज्जा गिरा।
छज्जा कमजोर होने से गिरा
सपा ने इस घटना को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक 12 सितंबर को वाराणसी में काफी तेज बारिश हो रही थी। इस दौरान रामनगर क्षेत्र में गंगा तटवर्ती क्षेत्र में नवनिर्मित घाट को लेकर काम जारी था। इसी स्थल पर चेंजिंग रूम और पर्यटकों के बैठने के लिए एक निर्माण कार्य भी कराया गया था। बारिश के कारण इसका छज्जा कमजोर हो गया और नीचे गिर गया। जिससे ये घटना घट गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इस घाट पर लोगों के बैठने के लिए एक स्थल का निर्माण किया जा रहा था। जिस समय यह हादसा हुआ। उस समय एक मजदूर छज्जे के नीचे बैठा था। तभी अचानक से छज्जे का ऊपरी हिस्सा नीचे आ गिरा। स्थानीय लोगों ने 1 जानवर के मलबे में नीचे दबने की बात सामने आई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।