Friday, October 18, 2024

Accident: यात्रियों से भरी बस ट्रक में जा घुसी, 3 की मौत, 80 से ज्यादा लोग घायल

लखनऊ। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें यात्री से भरी एक डबल डेकर बस बालू के ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में 87 लोग घायल हो गए,वहीं 3 लोगों की मौके पर ही जान चली गई। यह हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के पिलर-59 के पास हुआ। यात्रियों से भरी डबल डेकर बस बहराइच से दिल्ली की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की आंख लग गई। जिस कारण यह हादसा हुआ।

हादसे में ड्राइव समेत 3 की मौत

हादसा इतना भीषण था कि बस ड्राइवर समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में सवार 87 यात्री घायल हो गए। सूत्रों के मुताबिक बस में 150 लोग सवार थे। वहीं,इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उन्होंने सभी घायलों को सैफई और शिकोहाबाद के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया। फिरोजाबाद के एसपी ग्रामीण रामविजय सिंह ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार देर रात करीबन एक बजे उन्हें हादसे की जानकारी मिली थी। पता चला था कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई। इस बस में लगभग 150 लोग सवार थे। बस चालक समेत तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मामले की जांच जारी

ग्रामीण रामविजय सिंह का कहना है कि घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। सुरक्षित लोगों को उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया हैं। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।बता दें कि
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 10 जुलाई को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बस दूध के टैंकर में जा घुसी। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी और वहीं 19 लोग घायल हो गए थे। बिहार के मोतिहारी से दिल्ली की ओर जा रही
तेज रफ्तार में जा रही थी डबल डेकर बस।

Latest news
Related news