Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • गदर-2 देखने के दौरान बंद हुआ AC, भड़के दर्शकों के साथ बाउंसरों ने की गुंडई, जमकर चले लात-घूसे

गदर-2 देखने के दौरान बंद हुआ AC, भड़के दर्शकों के साथ बाउंसरों ने की गुंडई, जमकर चले लात-घूसे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में ग़दर फ़िल्म ने सिनेमा हॉल के अंदर ही ग़दर मचा दिया। दरअसल यहां के एक मॉल में फिल्म देखने के दौरान एसी बंद हो गया। जिसके बाद वहां पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। टिकट धारियों ने ऐसे हालात में जब अपने पैसे वापस मांगे तो मॉल प्रशासन […]

Advertisement
  • August 17, 2023 9:51 am IST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कानपुर में ग़दर फ़िल्म ने सिनेमा हॉल के अंदर ही ग़दर मचा दिया। दरअसल यहां के एक मॉल में फिल्म देखने के दौरान एसी बंद हो गया। जिसके बाद वहां पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। टिकट धारियों ने ऐसे हालात में जब अपने पैसे वापस मांगे तो मॉल प्रशासन ने मना कर दिया, जिसके बाद मारपीट हो गयी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आग बबूला हुए दर्शक

दरअसल वायरल हो रहा वीडियो कानपुर के साउथ एक्स मॉल का है। जहां इस साल की मोस्ट अवेटेड मूवी गदर-2 देखने के लिए भारी संख्या में लोग थियेटर पहुंचे हुए थे। लेकिन उसी दौरान थियेटर के AC ने काम करना बंद कर दिया। जिसके बाद फ़िल्म देखने पहुंचे दर्शक आग बबूला हो उठे और मॉल प्रशासन से पैसे वापस करने की मांग की।

बाउंसरों ने की गुंडई

हालांकि मॉल प्रशासन की ओर तरफ से दर्शकों को नरमी की जगह गरमी दिखाई गई। थियेटर के बाहर लगे बाउंसर दर्शकों के साथ जमकर मारपीट करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही संबंधित चौकी की पुलिस पहुंची लेकिन उन्हें नज़रअंदाज़ करते हुए बाउंसर हाथापाई करने में लगे रहे। वहीं अब इसे लेकर बाउंसरों की गुंडई मामले में केस दर्ज हुआ है। मॉल के मालिक राजीव अग्रवाल पर समेत 4 नामजद और 25 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। बता दें कि साउथ एक्स मॉल में पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी है।


Advertisement