Thursday, November 21, 2024

राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी अब्दुल कवि ने किया सरेंडर, 118 साल से था फरार

लखनऊ: साल 2005 में हुए बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में फरार चल रहा बदमाश अब्दुल कवि ने आत्मसमर्पण कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को लखनऊ CBI कोर्ट के सामने अब्दुल कवि ने सरेंडर किया.

14 मार्च को जारी की थी फोटो

बता दें कि 14 मार्च को पुलिस ने अब्दुल कवि की एक फोटो जारी की थी. बदमाश अब्दुल कवि साल 2005 से ही फरार चल रहा है. इसके साथ ही लगातार अब्दुल कवि को लेकर खबरों को सिलसिला बना हुआ था. अब्दुल कवि राजू पाल हत्याकांड में अब्दुल कवि मुख्य आरोपी है और उसकी गिरफ्तारी ना होने की वजह से लगातार पुलिस सवालों के घेरे में आ रही थी.

3 मार्च को मारा था छापा

बता दें कि उमेशपाल हत्याकांड मामले के बाद से ही अब्दुल कवि की पुलिस तलाश कर रही थी, लेकिन वो बार-बार पुलिस को चकमा देकर भाग जा रहा था. बीते 3 मार्च को भी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर छापा मारा था, जहां से पुलिस की टीम को भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ था.

18 साल से फरार था कवि

बता दें कि अब्दुल पिछले 18 साल से फरार चल रहा था, लेकिन इस बार वो पुलिस की गिरफ्त में आ गया. 24 फरवरी को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी उमेशपाल की हत्या हो गई थी. इसके साथ ही राज्य के साथ-साथ देशभर में यह मामला तूल पकड़ लिया. उमेश पाल ने अतीक अहमद और उसके भाई को सजा दिलाने में काफी लंबी लड़ाई लड़ी थी.

Latest news
Related news