लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट में अब्बास अंसारी की याचिका पर सुनवाई टल गई है। दरअसल अब्बास अंसारी के खिलाफ जमीन के फर्जीवाड़े का मामला है। अब्बास अंसारी की तरफ से इस मामले को रद्द करने की मांग की गई थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है। बता दें कि अब्बास अंसारी ने इलाहाबाद HC के फैसलों को चुनौती दी है।
दोनों भाइयों पर दर्ज हैं FIR
मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर लखनऊ में अवैध तरीके से जमीन हथियाने का मामला दर्ज है। अब्बास ने इस मामले में मुक़दमा रद्द करने की मांग की थी। इलाहबाद हाई कोर्ट ने मुक़दमा रद्द करने से मन कर दिया था। बता दें कि साल 2020 में अब्बास और उमर अंसारी के खिलाफ लखनऊ में जबरन जमीन कब्जाने को लेकर हजरतगंज थाने में FIR दर्ज कराई गई थी।