Thursday, September 19, 2024

शराब पार्टी के दौरान 20 वर्षीय छात्रा को लगी गोली, हुई मौत

लखनऊ। बीबीडी की एक छात्रा को गोली लगने के कारण मौत हो गई. जानकारी के अनुसार लड़की हरदोई की रहने वाली थी.

छात्र की हुई मौत

राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र के दयाल रेजीडेंसी में बीबीडी छात्र निशा तिवारी को दारु पार्टी के दौरान गोली लग गई, जिसके बाद उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. मौके से छात्र पाठक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. छात्र हरदोई की रहने वाली थी.

20 वर्ष की थी निष्ठा

निष्ठा तिवारी 20 साल की थी. वह बीबीडी ऑनर्स की पढ़ाई कर रही थी। जानकारी के अनुसार अभी वह पार्श्वनाथ सिटी में रह रही थी। इसके पूर्व बीबीडी के हॉस्टल में रह रही थी। उसके पिता संतोष कुमार तिवारी यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं और उनका परिवार हरदोई के सदर कोतवाली में रहता है. जानकारी के अनुसार उनकी पोस्टिंग कन्नौज में हुई है।

क्या था पूरा मामला ?

पुलिस के अनुसार चिनहट के दयाल रेजीडेंसी अपार्टमेंट के फ्लैट में बुधवार देर रात दारू पार्टी हुई थी. पार्टी के दौरान घर में कई युवा मौजूद थे. किचन में बिखरे सामान को देखकर लग रहा था कि डिनर पार्टी हुई और किसी ने शराब पी. इसी दौरान संदिग्ध हालत में में गोली चली और निष्ठा को लगी. साथी गंभीर हालत में निष्ठा को अस्पातल ले जाया तो गया मगर उसकी जांच बच न सकी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर हरदोई से पिता पहुंचे और चिनहट थाने में निष्ठा के दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया।

Latest news
Related news