लखनऊ। मेरठ हत्याकांड की कातिल मुस्कान का शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड किया गया। अल्ट्रासाउंड टेस्ट के लिए उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया था। इस दौरान वह लगभग 1 घंटे 45 मिनट तक जेल से बाहर रही। टेस्ट के बाद सीनियर जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि अल्ट्रासाउंड में मुस्कान की प्रेग्नेंसी कन्फर्म हो गई […]
लखनऊ। मेरठ हत्याकांड की कातिल मुस्कान का शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड किया गया। अल्ट्रासाउंड टेस्ट के लिए उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया था। इस दौरान वह लगभग 1 घंटे 45 मिनट तक जेल से बाहर रही। टेस्ट के बाद सीनियर जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि अल्ट्रासाउंड में मुस्कान की प्रेग्नेंसी कन्फर्म हो गई है। रिपोर्ट से पता चला कि मुस्कान सच में प्रेग्नेंट है।
उसकी प्रेग्नेंसी 4 से 6 हफ्ते के लगभग की है। जेल अधीक्षक के मुताबिक गर्भवती कैदियों के लिए प्रोटोकॉल के तहत चिकित्सा देखभाल प्रदान की जाती है। ठीक इसी तरह मुस्कान को भी डॉक्टर की निगरानी में जेल में रहना होगा। अब मुस्कान का इलाज और देखभाल डॉक्टरों के दिशा-निर्देशों के मुताबिक की जाएगी। इसमें नियमित डॉक्टर जांच, पोषण संबंधी सहायता और स्पेशलिस्ट द्वारा उसके स्वास्थ्य की निगरानी जैसी देखभाल की जाएगी।
मुस्कान को 11 अप्रैल यानी शुक्रवार के दिन पुलिस टीम और फार्मासिस्ट की मदद से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां उसका अल्ट्रासाउंड किया गया। जांच के बाद दोपहर 1:30 बजे उसे वापस जेल लाया गया। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि अब तक जेल में मुस्कान से मिलने के लिए कोई भी परिवार का सदस्य नहीं पहुंचा है। मुस्कान रस्तोगी को उसके प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या को अंजाम दिया था।
इसके बाद शव को चार टुकड़ों में करके ड्रम में रखकर सीमेंट से जमा दिया था। हत्या करने के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश भाग गए थे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और जेल में डाल दिया। फिलहाल दोनों जेल में बंद अपने गुनाहों की सजा काट रहे हैं।