Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • भारी हंगामे के बीच दोपहर 2 बजे तक स्थगित हुई विधानसभा, मेडिकल के क्षेत्र में होंगी बंपर भर्तियां

भारी हंगामे के बीच दोपहर 2 बजे तक स्थगित हुई विधानसभा, मेडिकल के क्षेत्र में होंगी बंपर भर्तियां

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार 2025-26 का बजट पेश कर रही है। बजट में मध्यप्रदेश-राजस्थान की तर्ज पर पहली बार प्रतिभाशाली छात्राओं को फ्री में स्कूटी दी जाएगी। विधानसभा में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पढ़ते हुए कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार के लिए ब्याजमुक्त लोन मुहैया कराया जाएगा। छुट्टा पशुओं के लिए […]

Advertisement
Assembly adjourned
  • February 20, 2025 7:24 am IST, Updated 2 days ago

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार 2025-26 का बजट पेश कर रही है। बजट में मध्यप्रदेश-राजस्थान की तर्ज पर पहली बार प्रतिभाशाली छात्राओं को फ्री में स्कूटी दी जाएगी। विधानसभा में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पढ़ते हुए कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार के लिए ब्याजमुक्त लोन मुहैया कराया जाएगा।

छुट्टा पशुओं के लिए 2 हजार करोड़ आवंटित

वित्तमंत्री ने विधानसभा में सपा सदस्यों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आपकी समस्या का समाधान करेंगे। छुट्‌टा पशुओं के लिए 2 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे। सीएम योगी 2.0 सरकार का यह चौथा बजट है। यह यूपी का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। इसका आकार 8,8,736 करोड़ रुपए है। यह पिछली बार से 9.8 फीसदी ज्यादा है। इसमें 22 प्रतिशत बजट इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए निश्चित किया गया है। बता दें कि विधानसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

गोरखपुर में बनेगा आयुष विश्वविद्यालय

वित्त मंत्री ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सीएम योगी युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 1000 करोड़ रुपए निश्चित किए गए। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए 225 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा, साल 2025-26 में महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण काम पूरा हो जाएगा। अयोध्या में राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय का निर्माण काम पूरा हो जाएगा। वाराणसी में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा।

दोपहर 2 बजे तक सदन की कार्यवाही होगी

5.13 करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। आयुष्मान कार्ड बनाने के मामले में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। PHC यानी प्राथमिक स्वास्थ्य इकाईयों को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से पोषित PPP मोड पर फ्री डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। PPP मोड पर जिला अस्पतालों में सीटी स्कैन मुफ्त में किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा- 2 बजे फिर सदन की कार्यवाही शुरू होगी।

चिकित्सा महाविद्यालय के लिए 52 करोड़ खर्च

वित्त मंत्री ने कहा कि इस समय यूपी में सरकारी और निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों, चिकित्सा संस्थानों, विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस की 11 हजार 800 सीटें और पीजी की 3971 सीटों पर भर्तियां की जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा 2025-26 में यूजी और पीजी के लिए टोटल 10 हजार सीटें जोड़े जाने की घोषणा की गई है, जिसमें से 1500 सीटें केवल यूपी को मिलेगी। इसके लिए 2066 करोड़ रुपए का वहन किया जाएगा। बलिया और बलरामपुर में राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के लिए 52 करोड़ रुपए खर्च होंगे।


Advertisement