Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Samajwadi Party Manifesto: लोकसभा चुनाव को लेकर सपा ने जारी किया घोषणा पत्र, जनता से किए कई वादे

Samajwadi Party Manifesto: लोकसभा चुनाव को लेकर सपा ने जारी किया घोषणा पत्र, जनता से किए कई वादे

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टीयां अपने प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में बुधवार को समाजवादी पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी(Samajwadi Party Manifesto) कर दिया है। बता दें कि सपा नेता अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर पार्टी का […]

Advertisement
Samajwadi Party Manifesto: SP released manifesto regarding Lok Sabha elections, made many promises to the public
  • April 10, 2024 8:17 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टीयां अपने प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में बुधवार को समाजवादी पार्टी अपना घोषणा पत्र जारी(Samajwadi Party Manifesto) कर दिया है। बता दें कि सपा नेता अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। पार्टी ने अपने घोषणापत्र को विजन डॉक्यूमेंट नाम दिया है। साथ ही ये दावा किया गया कि पार्टी का घोषणापत्र(Samajwadi Party Manifesto) लोगों से मिले फीडबैक के आधार पर विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा तैयार किया गया है।

घोषणा पत्र की खास बातें

सभी किसानों को साल के अंत तक ऋण माफ किए जाएंगे।
किसान आयोग का गठन
अग्निवीर नीति को समाप्त करेंगे
दुग्ध एंव किसानों को स्वामीनाथन की रिपोर्ट के अनुसार एमएसपी
10 किमी पर एक कृषि मंडी बनाएंगे
छोटे और सीमांत किसानों को 5000 रुपये महीना पेंशन
मनरेगी की मजदूरी बढ़ाकर 450 रुपये की जाएगी
यूपी के गन्ना किसानों के लिए दस हजार करोंड़ का रोलिंग फंड होगा
मुफ्त राशन में गेहूं की जगह आटा दिया जाएगा
युवाओं को लैपटॉप, परीक्षाओं में भ्रष्टाचार समाप्त होगा
महिलाओं को संसद में 33 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा
हर राशन कार्ड धारी परिवार को 500 रुपये महीना और मोबाइल डेटा मुफ्त दिया जाएगा।
समाजिक न्याय, लोकतंत्र बचाना और मीडिया की आजादी
बेटियों को पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी
गरीब महिलाओं को 3000 रुपये पेंशन
2025 तक सभी आरक्षित रिक्त पदों को भरेंगे
2025 में जातीय जनगणना कराएंगे
2029 तक भूख से मुक्ति और गरीबी का उन्मूलन
2029 तक सबको न्याय का वादा
निजी क्षेत्र में सबकी भागीदारी

सात चरणों में होगी वोटिंग

बता दें कि यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान होगा। जिसमें पहले चरण का मतदान पश्चिमी यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को होना तय है। जिसके बाद दूसरे चरण में भी 8 सीटों पर 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। तीसरे चरण में 7 मई को 10 सीट, चौथे चरण में 13 मई को 13 सीट, पांचवें चरण में 14 सीटों पर 20 मई, छठे चरण में 14 सीटों पर 25 मई और सातवें चरण में 13 सीटों के लिए 1 जून को वोटिंग कराई जाएगी। जिसके बाद 4 जून 2024 को मतगणना होगी।


Advertisement