लखनऊ। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का आखिरी रिजल्ट जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इंटरव्यू दौर में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइटों upsc.gov.in. और upsconline.gov.in. पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते है। कुल 1009 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए चुना गया है। बता दें कि […]
लखनऊ। संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का आखिरी रिजल्ट जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इंटरव्यू दौर में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइटों upsc.gov.in. और upsconline.gov.in. पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते है। कुल 1009 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए चुना गया है। बता दें कि शक्ति दूबे ने यूपीएससी सीएसई 2024 में टॉप किया है।
आयोग ने कहा है कि 241 उम्मीदवारों की उम्मीदवार अस्थाई है। वहीं, 1 उम्मीदवार का परिणाम अभी के लिए रोक लिया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए कुल 180 पद, भारतीय विदेश सेवा के लिए 55 पद, केंद्रीय सेवाएं ग्रुप ‘क’ के लिए 605 पद, भारतीय पुलिस सेवा के लिए 147 पद और केंद्रीय सेवाएं ग्रुप ‘ख’ के लिए 142 पदों के लिए परीक्षा आयोजित कराई गई थी। नियुक्ति के लिए कुल 1009 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है, जिसमें 335 उम्मीदवार सामान्य श्रेणी के, 318 ओबीसी, 109 ईडब्ल्यूएस श्रेणी, 160 एससी और 87 एसटी श्रेणी के उम्मीदवार शामिल हैं।
शक्ति दूबे ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया है। वहीं, हर्षिता गोयल दूसरे और डोंगरे अर्चित पराग तीसरे स्थान पायदान पर रहे। आयोग द्वारा सितंबर में आयोजित लिखित परीक्षा और जनवरी से अप्रैल के बीच आयोजित इंटरव्यू के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है। उम्मीदवारों के अंक लगभग 15 दिनों बाद जारी किए जाएंगे। पिछली साल की परीक्षा में 1016 उम्मीदवारों को चुना गया था। इस बार यह संख्या 1009 रही।
यूपीएससी का रिजल्ट जारी करने के लिए पहले आपको आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in. पर जाना होगा। जहां यूपीएससी सीएसई 2024 परीक्षा के अंतिम रिजल्ट का लिंक दिखेगा। लिंक अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा। अपनी सुविधा के मुताबिक हिंदी या अंग्रजी वाले नोटिस पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद परिणाम पीडीएफ खुलकर आ जाएगा। पीडीएफ में अपना नाम खोजे। नाम खोजने के बाद पीडीएफ डाउनलोड कर लें।