लखनऊ। यूपी के अयोध्या में रामपथ स्थित बहुमंजिला त्रिवेणी सदन में अचानक से आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रुप धारण कर लिया। त्रिवेणी सदन में डॉरमेट्री, दुकान, रेस्टोरेंट और पार्किंग तक भी आग की लपटे पहुंच गई। धुआं निकलता देख आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा […]
लखनऊ। यूपी के अयोध्या में रामपथ स्थित बहुमंजिला त्रिवेणी सदन में अचानक से आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रुप धारण कर लिया। त्रिवेणी सदन में डॉरमेट्री, दुकान, रेस्टोरेंट और पार्किंग तक भी आग की लपटे पहुंच गई। धुआं निकलता देख आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
यह घटना कोतवाली नगर के अमानीगंज की है। इस घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। पछुवा हवा के बहने से आग विकराल रूप लेती जा रही है। त्रिवेणी सदन विकास प्राधिकरण का भवन है। त्रिवेणी सदन का संचालन सुखसागर हॉस्पिटैलिटी द्वारा किया जाता है। त्रिवेणी बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र है। आग लगने का कारण एसी का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
दमकल गाड़ियां आग बुझाने के कार्य में लगी हुई है। त्रिवेणी में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया है। त्रिवेणी सदन में डॉरमेट्री, दुकान, रेस्टोरेंट और पार्किंग की सुविधा मिलती है। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। बहुमंजिला इमारत की तीसरी मंजिल में आग लगी है। हवा के कारण आग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। दमकल विभाग आग बुझाने के प्रयास में लगा हुआ है। आग के कारण कमरे में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।