Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • महाकुंभ में फिर हुई आगजनी, फायर बिग्रेड की तत्परता से पाया काबू

महाकुंभ में फिर हुई आगजनी, फायर बिग्रेड की तत्परता से पाया काबू

लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद दमकल विभाग को इस घटना की सूचना दी गई। यह हादसा नागवासुकी थाना क्षेत्र के शिविर में लगी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत ही आग पर काबू पा […]

Advertisement
Fire broke
  • February 13, 2025 9:41 am IST, Updated 1 week ago

लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद दमकल विभाग को इस घटना की सूचना दी गई। यह हादसा नागवासुकी थाना क्षेत्र के शिविर में लगी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत ही आग पर काबू पा लिया। आग के चलते 2 टेंट और उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया।

कई टेंट जलकर राख

आग लगने की वजह गैस सिलेंडर का फटना बताया जा रहा है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक महाराजा भोग नाम के खान-पान की दुकान में अचानक से आग लग गई। दो दिन पहले भी महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना हुई थी। उस समय आगजनी की घटना सेक्टर-18 में शंकराचार्य मार्ग स्थित एक शिविर में हुई थी। घटना में कई टेंट जलकर राख हो गए थे। गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की घटना नहीं हुई। फायर ब्रिगेड ने बड़ी अनहोनी से पहले तत्परता दिखाते हुए आग पर नियंत्रण पाया।

100 टेंट जलकर राख हो गए

घटनास्थल के पास शिविर में मौजूद लोगों के मुताबिक, आग में लगभग 100 टेंट जल गए। उनका कहना था कि आग की लपटें पीछे की ओर से आई थीं, देखते-देखते लपटों ने पूरे टेंट को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद लोग अपने-अपने टेंट से बाहर की ओर भागने लगे। हालांकि, 5-10 मिनट के भीतर ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझा ली गई। गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले 30 जनवरी को महाकुंभ के सेक्टर-22 में भी कई पंडालों में आग लग गई थी।

कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया

इस आग में 15 टेंट जलकर खाक हो गए थे. वहीं, 19 जनवरी को महाकुंभ मेले के सेक्टर-19 में एक और आग लगने की घटना सामने आई, जब एक शिविर में रखे घास-फूस में आग लग गई थी। इस घटना में लगभग 18 शिविर जलकर खाक हो गए थे। हालांकि, दोनों ही घटनाओं में फायर दमकल कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई थी।


Advertisement