लखनऊ: यूपी के मुरादाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के सिनटेक्स गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई है। आग इतनी भीषण है कि गोदाम से पांच किलोमीटर दूर से ही धुआं दिख रहा है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी […]
लखनऊ: यूपी के मुरादाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के सिनटेक्स गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई है। आग इतनी भीषण है कि गोदाम से पांच किलोमीटर दूर से ही धुआं दिख रहा है। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। इस घटना को देखते हुए DM-SSP ने आसपास के 150 घरों को खाली करा दिया है।
बता दें कि इस घटना से आसपास के लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है। जिला अधिकारी मुरादाबाद और SSP मुरादाबाद मौके पर पहुंचे हुए हैं। खबर है कि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। हालांकि इस घटना में अभीतक कोई जनहानि की जानकारी नहीं मिली है। हादसे के बाद आसपास के इलाकों से लोगों को घर से बाहर निकाला जा रहा है ताकि आग को सही से बुझाया जा सके.
इस हादसे पर जिला अधिकारी ने बताया है कि आग कितनी फैली है इसका आंकलन किया जा रहा है। इसके साथ ही जिला अधिकारी ने कहा कि उन्हें अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि कितने लोग इस आगजनी में फंसे हुए हैं और कोई जनहानि की खबर नहीं है. ड्रोन कैमरा मंगवा लिया गया है और ड्रोन की सहायता से SSP और DM आग के फैलने का अंदाजा कर रहे हैं. लगातार फायर टेंडर और एम्बुलेंस की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच रही है।