Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Breaking : यूपी विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण खत्म, 12.30 बजे तक सत्र स्थगित

Breaking : यूपी विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण खत्म, 12.30 बजे तक सत्र स्थगित

लखनऊ: यूपी विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत आज मंगलवार से हो चुकी है। इस बजट सत्र की हंगामेदार शुरुआत हुई. राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जमकर नारे लगे. वहीं विधानसभा की कार्यवाही भारी हंगामे की वजह से 12:30 बजे तक स्थागित की गई है। सपा ने किया विरोध उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी […]

Advertisement
  • February 18, 2025 6:19 am IST, Updated 3 days ago

लखनऊ: यूपी विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत आज मंगलवार से हो चुकी है। इस बजट सत्र की हंगामेदार शुरुआत हुई. राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान जमकर नारे लगे. वहीं विधानसभा की कार्यवाही भारी हंगामे की वजह से 12:30 बजे तक स्थागित की गई है।

सपा ने किया विरोध

उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने कुंभ में हुई मौतों के आंकड़े जारी करने, किसानों के साथ अन्याय, बेरोजगारी, महंगाई आदि मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरा और विरोध प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने बेड़ियां पहनकर योगी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

सत्र के दौरान बोले सीएम योगी

 

सीएम योगी ने आरोप लगाया कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है. हमें उम्मीद है कि हार से निराश विपक्ष अपना गुस्सा सदन पर नहीं उतारेगा. उम्मीद है कि सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलेगी. मैं विश्वास दिलाता हूं कि विपक्ष जिस भी मुद्दे पर चर्चा की मांग करेगा, हम उसका जवाब देंगे। उन्होंने आगे कहा सदन की कार्यवाही ठीक से चले इसकी जिम्मेदरी पक्ष और विपक्ष दोनों की है।

शिवपाल सिंह ने मांगा इस्तीफा

 

महाकुंभ पर सपा के महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि यूपी सरकार ने सिर्फ पीआर बढ़ाने के लिए सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया है, ऐसी सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. हमारे धर्म ग्रंथों में कहीं भी महाकुंभ को लेकर 144 वर्ष का उल्लेख नहीं है, यदि है तो कृपया हमें बताएं। यूपी सरकार ने सिर्फ पीआर बढ़ाने के लिए ये सब फैलाया है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

 

 

 

 

 

 


Advertisement