लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान को रामपुर एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट से आज मंगलवार को जमानत मिल गई है. वह पिछले 17 महीने से हरदोई जेल में बंद थे. कहा जा रहा है कि अब्दुल्ला आजम अब जेल से बाहर कब आएंगे। जल्द ही […]
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान को रामपुर एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट से आज मंगलवार को जमानत मिल गई है. वह पिछले 17 महीने से हरदोई जेल में बंद थे. कहा जा रहा है कि अब्दुल्ला आजम अब जेल से बाहर कब आएंगे।
मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद शत्रु संपत्ति से जुड़े एक अन्य मामले के चलते उनकी रिहाई रामपुर कोर्ट में अटकी हुई थी. इस मामले में रामपुर पुलिस ने दो नई धाराएं जोड़ने की अपील की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया. अब्दुल्ला आजम खान के वकील जुबेर अहमद खान ने बताया कि रामपुर एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट के जज शोभित जंक्शन बंसल ने जमानत मंजूर कर ली है. अब उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है और जल्द ही वह जेल से बाहर आ सकते हैं।
अब्दुल्ला आजम खान को 2023 में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले और अन्य मामलों के चलते जेल भेज दिया गया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी, लेकिन मामला रामपुर कोर्ट में लंबित होने के कारण वह जेल में ही रहे। अब जब कोर्ट ने नई धाराएं जोड़ने की पुलिस की अपील खारिज कर दी है तो उनकी रिहाई में कोई कानूनी बाधा नहीं रह गई है.