लखनऊ। महाकुंभ में अब केवल 8 दिन शेष बचे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। 37 दिनों में 54 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में डुबकी लगाई है। भारी भीड़ के चलते रविवार देर रात नैनी नया ब्रिज, फाफामऊ जैसे क्षेत्रों में 10-12 किमी लंबी कारों की […]
लखनऊ। महाकुंभ में अब केवल 8 दिन शेष बचे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। 37 दिनों में 54 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में डुबकी लगाई है। भारी भीड़ के चलते रविवार देर रात नैनी नया ब्रिज, फाफामऊ जैसे क्षेत्रों में 10-12 किमी लंबी कारों की लाइन लगी रही।
मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री रोक लगा दी गई है। इसके चलते संगम तक पहुंचने के लिए लोगों को 10-12 किमी पैदल चलना पड़ रहा है। महाकुंभ में वीआईपी मूवमेंट बढ़ गया है। आज पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और अभिनेता पवन कल्याण संगम में डुबकी लगाएंगे। महाकुंभ में अब तक साढ़े 7 लाख श्रद्धालुओं का इलाज किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त अब तक 4000 छोटे और 12 बड़े ऑपरेशन किए सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं।
महाकुंभ मेले के अस्थाई अस्पताल की सुविधाओं को अमेरिका-लंदन के साथ ऑस्ट्रेलिया और इजराइल के विशेषज्ञों ने देखा है। रिकॉर्ड बुक में लिखा कि योगी सरकार ने प्रयागराज में जो कर दिखाया, वैसा दुनिया के किसी देश में संभव नहीं है। महाकुंभ में साढ़े 7 लाख श्रद्धालुओं का इलाज हो चुका है। यहां एम्स दिल्ली और IMS बीएचयू के डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है। पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू 02:05 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे और संगम में डुबकी लगाएंगे।
नॉर्वे के राजदूत एलिन स्टेनर 08:55 बजे प्रयागराज पहुंचेंगी और महाकुंभ के कई कार्यक्रमों में भाग लेंगी। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी 14:05 बजे प्रयागराज आएंगी और महाकुंभ में डुबकी लगाएगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य जटोतु हुसैन 12:00 बजे प्रयागराज में डुबकी लगाने के लिए आएंगे। राज्यसभा सांसद डॉ. के. लक्ष्मण 03:45 बजे प्रयागराज आएंगे और त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे। इसके साथ ही सांसद माया नरोलिया छिवकी जंक्शन पहुंचेंगी और महाकुंभ के लिए रवाना होंगी।
लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल रात 21:00 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे और 20 फरवरी तक संगम स्नान करेंगे। इसके साथ ही सांसद राधा मोहन सिंह रात 04:15 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे और 20 फरवरी को लखनऊ प्रस्थान करेंगे। गोवा सरकार के मंत्री आर.एम. धवलीकर 11:30 बजे प्रयागराज पहुंचकर स्नान करेंगे।