लखनऊ। यूपी की योगी सरकार आज अपना 9वां बजट विधानसभा में पेश करेगी। यूपी का 9वां बजट रोजगार, गरीब उत्थान और उद्योग पर केंद्रित होगा। इसके माध्यम से सरकार जीरो पावर्टी योजना, मुख्यमंत्री युवा योजना, स्मार्टफोन खरीद और नए एक्सप्रेस का जाल बिछाने, किसानों और महिलाओं के कल्याण के लिए सरकारी खजाना खोल सकती है। […]
लखनऊ। यूपी की योगी सरकार आज अपना 9वां बजट विधानसभा में पेश करेगी। यूपी का 9वां बजट रोजगार, गरीब उत्थान और उद्योग पर केंद्रित होगा। इसके माध्यम से सरकार जीरो पावर्टी योजना, मुख्यमंत्री युवा योजना, स्मार्टफोन खरीद और नए एक्सप्रेस का जाल बिछाने, किसानों और महिलाओं के कल्याण के लिए सरकारी खजाना खोल सकती है।
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना गुरुवार को सुबह 11 बजे विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेंगे। यह बजट इंफ्रास्ट्रक्चर, किसानों और युवाओं को समर्पित होगा। यह बजट 8 लाख करोड़ से 8.15 लाख करोड़ रुपए तक का हो सकता है। इसमें लगभग 25 हजार करोड़ रुपए की नई योजनाओं के ऐलान की संभावना है। इसके माध्यम से वह ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को साधने में सहायता करेगी। वहीं राज्य की जीडीपी में भी वृद्धि होगी।
लखनऊ पश्चिम से सपा विधायक अरमान खान ने सवाल किया कि क्या सरकार लखनऊ के लघु और मध्यम वर्ग के कारोबारियों,व्यापारियों और आम जनता पर लखनऊ नगर निगम द्वारा नया लाइसेंस शुल्क लगाने की तैयारी कर रही है। इस पर सरकार ने कहा कि नगर विकास मंत्री आरके शर्मा व्यापारियों और जनता पर कोई नया लाइसेंसे शुल्क नहीं लगाया जाएगा। सपा विधायक अरमान ने सरकार से अनुरोध किया कि महंगाई को देखते हुए अब व्यापारियों पर आने वाले समय में कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा।
विभागीय लापरवाही के चलते संस्था का नवीनीकरण नहीं होने से बिजली सखी के रूप में काम करने वाली महिलाएं बड़ी संख्या में बेरोजगार हो गई हैं। नियम 110 के तहत इस मामले को भाजपा सदस्य विजय बहादुर और दिनेश कुमार गोयल ने विधान परिषद में उठाया और सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की।