Advertisement
  • होम
  • बड़ी खबरे
  • संभल में एक बार फिर दंगा भड़काने की कोशिश,दो पक्षों के बीच हुआ विवाद

संभल में एक बार फिर दंगा भड़काने की कोशिश,दो पक्षों के बीच हुआ विवाद

लखनऊ। यूपी के संभल जिले में हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पूर्णागिरी के दर्शन करने के लिए जा रहे श्रद्धालु और फल बेचने वालों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने विकराल रूप धारण कर लिया। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। दोनों पक्षों […]

Advertisement
Attempt to incite riots
  • March 22, 2025 5:53 am Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

लखनऊ। यूपी के संभल जिले में हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पूर्णागिरी के दर्शन करने के लिए जा रहे श्रद्धालु और फल बेचने वालों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने विकराल रूप धारण कर लिया। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इससे हाईवे पर जमकर हंगामा हुआ और रोड जाम हो गया। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची

इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हालात को काबू करने का प्रयास किया। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक यह घटना संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के जनता पेट्रोल पंप के पास हुई। नखासा थाना इलाके के मंडली समसुर गांव के श्रद्धालु एक बस में सवार होकर मां पूर्णागिरि के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। देर रात श्रद्धालुओं की बस हाईवे किनारे पर रुकी। जहां वे फल खरीदने के लिए बाजार पहुंचे थे। इसी दौरान फलों की कीमत को लेकर श्रद्धालुओं और फल दुकानदारों के बीच कहासुनी हो गई। कहासुनी में बात मारपीट तक पहुंच गई।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

पूर्णागिरी दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालु ने बताया कि हम लोग दर्शन करने के लिए जा रहे थे, लेकिन तभी फल खरीदने के लिए रुके तो दुकानदारों ने बुरी तरह से मारपीट की। दुकानदारों ने श्रद्धालुओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वहीं महिला श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया है कि फल विक्रेताओं ने उनके पैसे छीनने की कोशिश की थी। सूचना मिलते ही चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन मारपीट कर रहे फल दुकानदारों फिर दंबगई दिखाने की कोशिश की। पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। साथ ही वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने के प्रयास में लगी है कि आखिर विवाद कब से शुरू हुआ। किसने माहौल खराब करने की कोशिश की गई।


Advertisement