लखनऊ। iTV नेटवर्क द्वारा आयोजित NXT कॉन्क्लेव 2025 का आज यानि 1 मार्च को दूसरा दिन है। पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। वहीं पहले दिन यानी 28 फरवरी को कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर, श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी […]
लखनऊ। iTV नेटवर्क द्वारा आयोजित NXT कॉन्क्लेव 2025 का आज यानि 1 मार्च को दूसरा दिन है। पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। वहीं पहले दिन यानी 28 फरवरी को कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर, श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट जैसे खास मेहमानों ने हिस्सा लिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में NewsX World चैनल को लॉन्च किया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया और कहा कि नमस्कार, itv network के फाउंडर और संसद में मेरे साथी कार्तिकेय जी को। नेटवर्क की पूरी टीम देश-विदेश से आए सभी अतिथि अन्य देवी और सज्जनों News X और आप सबको बहुत बहुत बधाई देता हूं। आपके नेटवर्क के हिंदी और अंग्रेज़ी सहित तमाम रीजनल चैनल्स आज ग्लोबल हो रहे”।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आपके नेटवर्क के हिंदी और अंग्रेज़ी समेत सभी रीजनल चैनल्स आज ग्लोबल हो रहे हैं। यह न केवल भारतीय मीडिया के लिए बल्कि वैश्विक मीडिया परिदृश्य के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही, पीएम मोदी ने फेलोशिप और स्कॉलरशिप कार्यक्रमों की शुरुआत भी की है, जो जनर्लिस्ट और मीडिया स्टडीज के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करेंगे।
अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की आयोजन क्षमता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारत आज विभिन्न वैश्विक सम्मेलनों, जी20 शिखर सम्मेलन, और अन्य अंतरराष्ट्रीय आयोजनों को सफलता पूर्वक आयोजित कर रहा है, जिससे पूरी दुनिया प्रेरित हो रही है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भारत की ऑर्गेनाइजिंग स्किल को भी देख रही है और उसकी सराहना कर रही है। यह हमारे आत्मनिर्भर और सक्षम भारत की ओर एक और महत्वपूर्ण कदम है।