Advertisement
  • होम
  • बड़ी खबरे
  • उन्नति फाच्यूर्न होल्डिंग बिल्डर के निदेशक अनिल मिठास गिरफ्तार, फेज थ्री में केस दर्ज

उन्नति फाच्यूर्न होल्डिंग बिल्डर के निदेशक अनिल मिठास गिरफ्तार, फेज थ्री में केस दर्ज

लखनऊ। ईडी ने उन्नति फाच्यूर्न होल्डिंग बिल्डर के निदेशक अनिल मिठास को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही ईडी की लखनऊ टीम ने दिल्ली, नोएडा और मेरठ में इस कंपनी के एक दर्जन से ज्यादा कार्यालयों और अनिल के घर पर छापा मारा है। इस छापेमारी में कई तरह के डॉक्यूमेंट भी बरामद हुए […]

Advertisement
Fortune Holding Builder
  • April 17, 2025 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

लखनऊ। ईडी ने उन्नति फाच्यूर्न होल्डिंग बिल्डर के निदेशक अनिल मिठास को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही ईडी की लखनऊ टीम ने दिल्ली, नोएडा और मेरठ में इस कंपनी के एक दर्जन से ज्यादा कार्यालयों और अनिल के घर पर छापा मारा है। इस छापेमारी में कई तरह के डॉक्यूमेंट भी बरामद हुए है। दोपहर तक ईडी की कार्रवाई जारी रही।

जवालों के जवाब न देने पर गिरफ्तारी

जानकारी के मुताबिक अनिल मिठास से कई बार इस बारे में पूछताछ की गई थी लेकिन वह कई सवालों के जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया गया। साल 2019 में इस कंपनी के 2 निदेशक अनिल मिठास और मधु मिठास के खिलाफ कोतवाली फ्रेज थ्री में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसके बाद कई मुकदमे दर्ज हुए। इन मुकदमों के आधार पर ईडी ने भी निदेशकों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराकर जांच शुरू कर दी थी।

फ्लैट के नाम पर जमा किए करोड़ों

जांच के बाद पता चला कि इस समूह ने कई निवेशकों से फ्लैट के नाम पर करोड़ो रुपए जमा करा लिए थे। कुछ निवेशकों को फ्लैट पर कब्जा दिया लेकिन बाद में इस फ्लैट को दूसरों को ज्यादा कीमत पर बेच दिया गया। ऐसे कई मामले आने के बाद निवेशकों ने रकम लौटाने का दबाव बनाया तो आरोपियों ने टाल मटोल रवैय अपना लिया। इस पर ही निवेशकों ने एफआई दर्ज करा दी थी। ईडी की लखनऊ जोन की टीम ने एक साथ तीनों जगह छापा मारा। अचानक हुई इस कार्रवाई से समूह के कर्रमाचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।


Advertisement