Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Maniac गाने की एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने खरीदी लग्जरी कार, परफॉर्मेंस में है बेहतरीन

Maniac गाने की एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने खरीदी लग्जरी कार, परफॉर्मेंस में है बेहतरीन

लखनऊ। बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। इसकी कई और वजहें हैं। एक वजह यह है कि हनी सिंह के नए मैनियक गाने में ईशा के बेहतरीन डांस की हर जगह चर्चा हो रही है। वहीं दूसरी वजह है कि उन्होंने हाल ही में एक नई लग्जरी गाडी खरीदी […]

Advertisement
Esha Gupta bought a car
  • February 27, 2025 9:03 am IST, Updated 4 hours ago

लखनऊ। बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। इसकी कई और वजहें हैं। एक वजह यह है कि हनी सिंह के नए मैनियक गाने में ईशा के बेहतरीन डांस की हर जगह चर्चा हो रही है। वहीं दूसरी वजह है कि उन्होंने हाल ही में एक नई लग्जरी गाडी खरीदी है। जी हां, ईशा गुप्ता ने BMW की नई एडिशन गाड़ी खरीदी है।

लग्जरी सेडान कार खरीदी है

ये BMW 330Li M-Sport Pro Edition लग्जरी सेडान कार खरीदी है, जो लग्जरी होने के साथ-साथ परफॉर्मेंस का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। बीएमडब्ल्यू की यह शानदार कार ईशा गुप्ता की बेहतरीन कार कलेक्शन में शामिल हो गई है। ईशा गुप्ता पॉपुलर वेब सीरीज आश्रम 4 में भी नजर आ रही हैं। इससे पहले उन्हें मुंबई में नई बीएमडब्ल्यू कार के साथ सपॉट किया गया था। इस दौरान ईशा ने पैपराजी को तरह-तरह के पोज दिए और अपनी BMW 330Li एम-स्पोर्ट प्रो एडिशन में बैठकर चलकर चली गई।

इन फीचर से लैस है गाड़ी

भारत में इस लग्जरी स्पोर्ट्स सेडान की कीमत 75 लाख रुपये से शुरू होती है। ग्लैमरस ईशा गुप्ता के पास BMW 5 Series 520d और Skoda Superb स्पोर्टलाइन जैसी धांसू कारें हैं। बता दें कि BMW 3 Series हमेशा से प्रीमियम लग्जरी और परफॉर्मेंस के कॉम्बो के रूप में ग्राहकों लुभाती रही है। बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज का केबिन सुपर लग्जरी और हाई-टेक फीचर्स इससे बाकियों के मुकाबले बेहतर बनाता है। इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए डुअल डिजिटल स्क्रीन सेटअप, मेमोरी फंक्शन जैसी सुविधाए दी जाती है।

वॉइस कमांड जैसे फीचर

इसके अलावा बेहतरीन साउंड के साथ प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, मल्टी-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ 10-वे इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल सीट्स, शानदार- आरामदायक सीटिंग, एंबिएंट लाइटिंग के लिए प्रीमियम अपहोल्स्ट्री वायरलेस चार्जिंग और वॉइस कमांड के साथ ही एलईडी लाइटिंग जैसी खूबियां इस लग्जरी सेडान में मिलती है। इस कार की इतनी सारी खूबियां इसे अंदर और बाहर से काफी खूबसूरत बनाती है।

Tags

Esha Gupta

Advertisement