Thursday, October 24, 2024

किस जन्म का बदला ले रही, एक के बाद एक लोगों को डसा, नागिन के खौफ से हड़कंप

लखनऊ: यूपी के हापुड़ जिले में स्थित सदरपुर गांव के लोग इन दिनों दहशत में हैं. इस डर की वजह गांव में जहरीले सांपों (नागिन) की मौजूदगी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि शाम होते ही नागिन अपने बिल से बाहर निकलती है और ग्रामीणों को अपना शिकार बनाती है. पिछले कुछ दिनों में इस सांप ने 5 लोगों को अपना शिकार बनाया है, जिनमें से 3 की मौत हुई है. वहीं, दो लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

नागिन ले रही बदला

गांव के लोगों का कहना है कि इलाके में नागिन का ‘बदले वाला रूप’ देखने को मिल रहा है. हाल ही में एक घर में अपने बेटे और बेटी के साथ सो रही मां को नागिन ने काट लिया, जिससे तीनों की मौत हो गई. लोग अभी इन तीन मौतों को भूल भी नहीं पाए थे कि अगले ही दिन नागिन ने फिर गांव के युवक और एक महिला को डस लिया. हालांकि, इलाज के बाद दोनों की जान बच गई.

वन विभाग की टीमें भी तैनात

फिलहाल सांप को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीमें तैनात कर दी गई हैं. इस बीच दावा किया जा रहा है कि वन विभाग की टीम ने उस सांप को पकड़ लिया है, जिसने ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया था. उसे टीम अपने साथ ले गई है। अब विभाग इसकी जांच में जुटा है कि यह सांप किस प्रजाति का है, कितना जहरीला है और कितने साल पुराना है.

रेस्क्यू टीम गांव में मौजूद

वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि सांप को पकड़ने के लिए वन विभाग की कई टीमें गांव में पहुंचे हुए हैं. लेकिन इन सबके बीच बुधवार को एक और महिला को सांप ने काट लिया, जिसने ग्रामीणों को चौंका दिया है. महिला को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. ग्रामीणों के अंदर सांपों का भय अब भी बना हुआ है।

Latest news
Related news