Advertisement
  • होम
  • अजब-गजब
  • UP News: गन्ने के जूस में थूक कर ग्राहकों दे रहे थे दुकानदार, पुलिस ने की कार्रवाई

UP News: गन्ने के जूस में थूक कर ग्राहकों दे रहे थे दुकानदार, पुलिस ने की कार्रवाई

लखनऊ। नोएडा सेक्टर 121 में स्थित क्लियो काउंटी सोसायटी के पास गन्ने के जूस में थूक कर ग्राहकों को देने का मामला सामने आया है। नोएडा पुलिस को इस मामले की शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई में लग गई। इस मामले में नोएडा पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की […]

Advertisement
UP News: Shopkeepers were spitting in sugarcane juice and giving it to customers, police took action
  • June 17, 2024 7:58 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ। नोएडा सेक्टर 121 में स्थित क्लियो काउंटी सोसायटी के पास गन्ने के जूस में थूक कर ग्राहकों को देने का मामला सामने आया है। नोएडा पुलिस को इस मामले की शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई में लग गई। इस मामले में नोएडा पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की हैं।

कपल को जूस में थूक कर दिया

क्षितिज भाटिया ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर 121 के गढ़ी चौखंडी गावं के पास स्थित क्लियो काउंटी सोसायटी के रहने वाले हैं। वह शनिवार के दिन अपनी पत्नी के साथ सोसायटी के गेट नंबर 1 के बाहर गन्ने के जूस की दुकान है। वह वहां जूस पीने गए थे। वहां उन्होंने 2 ग्लास गन्ने के जूस मांगा। उनका आरोप है कि जूस के दुकानदार ने उन्हें जूस के ग्लास में थूक कर जूस दिया। क्षितिज ने यह भी बताया कि जूस के ग्लास में दुकानदार ने 3-4 बार थूककर जूस पीने को दिया। इसका विरोध करने पर दुकानदार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। विरोध बढ़ने पर दुकानदार अपनी जूस की दुकान छोड़कर वहां से भाग निकला।

पुलिस ने मामले की कार्रवाई शुरू की

एटीसीपी नोएडा हृदेश कठेरिया के मुताबिक पीड़ित की शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों दुकानदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली हैं। दुकानदार की पहचान शोहेब आलम और जमशेद खान के रूप में की गई हैं। यह दोनों आरोपी यूपी के स्थानीय निवासी हैं। दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस प्रवक्ता के बताया कि रविवार को सुबह फेज 3 पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई। शिकायत के बाद दोनों दुकानदारों के जिनका नाम जमशेद और सोनू उर्फ साहेब आलम है। दोनों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया हैं। प्रवक्ता के मुताबिक आरोपियों पर दंड संहिता के मुताबिक धारा 153 ए1( सार्वजिनक शांति को भंग करने के खिलाफ और जीवन के लिए खतरनाक बीमारी का संक्रमण फैलाने) के मामले में केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों पर केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Advertisement