Advertisement
  • होम
  • अजब-गजब
  • UP News:अपनी ही छात्रा से हुआ प्यार,शादी कर बसाया घर, एक गलती से हुआ बवाल

UP News:अपनी ही छात्रा से हुआ प्यार,शादी कर बसाया घर, एक गलती से हुआ बवाल

लखनऊ। कहते है प्यार और जंग में सबसे जायज है। जिस किसी को भी प्यार का रोग लग जाता है फिर उसे कुछ नहीं सूझता। ऐसा ही प्रेम-प्रसंग का एक मामला सामने आया है। यह मामला यूपी के मुजफ्फरनगर से सामने आया है। यहां एक स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक को अपनी ही एक छात्रा […]

Advertisement
UP News: Fell in love with his own student, married her and settled down, a mistake caused a ruckus
  • June 29, 2024 4:51 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ। कहते है प्यार और जंग में सबसे जायज है। जिस किसी को भी प्यार का रोग लग जाता है फिर उसे कुछ नहीं सूझता। ऐसा ही प्रेम-प्रसंग का एक मामला सामने आया है। यह मामला यूपी के मुजफ्फरनगर से सामने आया है। यहां एक स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक को अपनी ही एक छात्रा से प्यार हो गया। छात्रा भी शिक्षक को पसंद करती थी। दोनों ने इसकी जानकारी दोनों ने अपने घरवालों को दी।

दोनों ने लव मैरिज की

जिसके बाद घरवालों की मंजूरी मिलने के बाद दोनों ने लव मैरिज कर ली। शादी के बाद दोनों खुशी से रहने लगे, लेकिन इसके बाद समाज के लोगों का कहां चैन पड़ने वाला था। दोनों की शादी की खबर जब गांव वालों को मिली तो इसको लेकर काफी बवाल मचा। इस बवाल की वजह शिक्षक की गलती थी। जिस वजह से छात्र और शिक्षक दोनों ने ही स्कूल जाना छोड़ दिया। वहीं शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई की तलवार लटक रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुजफ्फरनगर के एक माध्यमिक स्कूल में सहारनपुर के स्थानीय निवासी अंग्रेजी के शिक्षक को 11वीं कक्षा की एक छात्र से प्यार हो गया।

छात्रा नाबालिग थी

दोनों को एक-दूसरे को प्यार हो गया। दोनों ने शादी कर ली। शिक्षक ने जिस छात्रा से शादी की वह नाबालिग थी। बस शिक्षक की इस गलती के कारण यह बात उच्चस्तरीय लोगों तक पहुंच गई। इस घटना के बाद शिक्षक अपने ट्रांसफर करवाने की कोशिश में लग गया। जिसके बाद शिक्षा विभाग में शिक्षक की शिकायत की गई। शिकायत में लिखा था कि छात्र अभी केवल 16 साल की हैं। ऐसे में अगर शिक्षक ही अपने छात्रों के साथ ऐसी हरकते करेंगा तो इस पर स्कूल और समाज का क्या प्रभाव पड़ेगा। सूत्रों के मुताबिक यह शिक्षक की दूसरी शादी है। इससे पहले जो शादी हुई थी वह कुछ दिन ही चली और टूट गई।


Advertisement