Advertisement
  • होम
  • अजब-गजब
  • खेत में मिला खजाना: जुताई के वक़्त चांदी के 12 सिक्के बरामद, देखने के लिए उमड़ी भीड़

खेत में मिला खजाना: जुताई के वक़्त चांदी के 12 सिक्के बरामद, देखने के लिए उमड़ी भीड़

लखनऊ। यूपी के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल बरेली के हाफिजगंज क्षेत्र के कुंवरपुर बंजरिया गांव में ट्रैक्टर से खेत की जुताई के दौरान किसान को जमीन में दबा हुआ कलश मिला। बताया जा रहा है कि कलश चांदी के सिक्कों से भरा हुआ था। कलश में भरा […]

Advertisement
  • May 6, 2023 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी के बरेली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल बरेली के हाफिजगंज क्षेत्र के कुंवरपुर बंजरिया गांव में ट्रैक्टर से खेत की जुताई के दौरान किसान को जमीन में दबा हुआ कलश मिला। बताया जा रहा है कि कलश चांदी के सिक्कों से भरा हुआ था। कलश में भरा चांदी का सिक्का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही है।

चांदी के सिक्कों से भरा था कलश

बता दें कि कुंवरपुर बंजरिया के जंगल में सुखपाल ने अपने खेत की मिट्टी बेची थी। जमीन को समतल करके वो शुक्रवार को अपने खेत में ढेंचा की फसल बोने के लिए ट्रैक्टर से जुताई करा रहे थे। तभी जुताई के समय खेत की मेड़ पर चांदी के सिक्कों से भरा हुआ कलश मिला।

मुगलकालीन हैं सिक्कें

घटना की सूचना आग की तरह पूरे गांव में फ़ैल गई। जिसके बाद वो सभी खेत की ओर दौड़ पड़े लेकिन मालिक ने उन्हें खेत में घुसने नहीं दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चांदी के 12 सिक्के जब्त कर लिए। बताया जा रहा है कि कलश में मिले चांदी के सिक्के मुगलकाल के हैं।


Advertisement