जरा सोचिए अगर आपके कमरे से अजीबोगरीब आवाजें आने लगें और आप सभी को बोलें कि आपके कमरे में भूत है, पर आपकी बात कोई भी न माने, तो आपको कैसा लगेगा? आपको यकीन होगा, फिर भी कोई न मान रहा हो, तो बेशक आप उससे नाराज हो जाएंगे। ऐसा ही एक 3 साल की […]
जरा सोचिए अगर आपके कमरे से अजीबोगरीब आवाजें आने लगें और आप सभी को बोलें कि आपके कमरे में भूत है, पर आपकी बात कोई भी न माने, तो आपको कैसा लगेगा? आपको यकीन होगा, फिर भी कोई न मान रहा हो, तो बेशक आप उससे नाराज हो जाएंगे। ऐसा ही एक 3 साल की अमेरिकी बच्ची को भी लगा, जब उसने अपने पेरेंट्स से कमरे में भूत होने की शिकायत की. बच्ची ने कहा कि उसके कमरे से अजीब आवाजें आती हैं. माता-पिता को लगा कि वो सिर्फ कार्टून देख-देखकर कहानियां बना रही है. पर जब उन्हें बच्ची की बात सच लगी तो उन्होंने उसके कमरे (3 year old girl monster in room) की दीवार को तुड़वाया और अंदर का भयानक नजारा देखकर उनके होश उड़ गए.
ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार नॉर्थ कैरोलाइना (North Carolina, USA) के शार्लेट की रहने वाली एक 3 साल की सेलर क्लास (Saylor Class) ने अपने माता-पिता से कमरे में भूत होने की शिकायत की. कुछ दिन पहले ही बच्ची ने राक्षसों से जुड़ी एक कार्टून फिल्म देखी थी. इस कारण से माता-पिता को लगा कि वो सिर्फ उसकी कहानियां हैं. उन्होंने बच्ची (Girl hear weird sounds from room wall) को एक स्प्रे बॉटल में पानी भरकर दे दिया और कहा कि ये भूत भगाने में काम आएगा. पर बच्ची की बातें दिन पर दिन गंभीर होती गईं. उसकी शिकायत बढ़ने लगीं।
ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार नॉर्थ कैरोलाइना (North Carolina, USA) के शार्लेट की रहने वाली एक 3 साल की सेलर क्लास (Saylor Class) ने अपने माता-पिता से कमरे में भूत होने की शिकायत की. कुछ दिन पहले ही बच्ची ने राक्षसों से जुड़ी एक कार्टून फिल्म देखी थी. इस वजह से माता-पिता को लगा कि वो सिर्फ उसकी कालपनिक कहानियां हैं. उन्होंने बच्ची (Girl hear weird sounds from room wall) को एक स्प्रे बॉटल में पानी भरकर दे दिया और कहा कि ये भूत भगाने में काम आएगा. पर मासूम की बातें दिन पर दिन गंभीर होती गईं. उसकी शिकायत और भी बढ़ने लगीं.
मधुमक्खियों को पालने वालों को बुलाया गया. जब दीवार तोड़ी गई तो पता चला कि वहां पर मधुमक्खियों की पूरी कॉलोनी बनी हुई थी. वो सिर्फ एक छेद से दीवार के अंदर घुस जा रही थीं. मधुमक्खी पकड़ने आए शख्स ने कहा कि उसने कभी इतना बड़ा झुंड नहीं देखा. जब उसने छत्ता हटाया तो वजन लगभग 45 किलो था. उसमें करीब 50 हजार से 65 हजार तक मधुमक्खियां मौजूद थीं. मधुमक्खियों ने वायरिंग खराब कर दी थी. अब उसे दोबारा बनवाने में कम से कम 16 लाख रुपये तक का खर्च आएगा.