Tuesday, December 3, 2024

प्रयागराज में पैसों की बारिश, देखने पहुंची भारी भीड़, सच जानकार सब हैरान

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के नवाबगंज इलाके में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिससे पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया. दरअसल, यहां एक व्यक्ति की छत पर रहस्यमयी तरीके से पैसे बरसने की खबर फैली थी, इसी के साथ मौत की धमकी भी मिली. इसके बाद काफी दूर-दूर से लोग यह नजारा देखने के लिए वहां पहुंच रहे हैं। पुलिस को जब इस बारे में सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. छत का नजारा देख पुलिस भी हैरान रह गई.

नवाबगंज इलाके के बेरवा गांव में हुई घटना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पूरी घटना प्रयागराज के नवाबगंज इलाके के बेरवा गांव की है। यहां मोती सिंह नाम के शख्स के घर की छत पर रहस्यमयी तरीके से 100 और 50 रुपये के नोट पड़े मिले। साथ ही लाल रंग से लिखा एक धमकी भरा संदेश भी मिला- ‘अरुण मरेगा और मोती भी मरेगा।’ यह खबर आग की तरह फैल गई और आस-पास के इलाकों से लोग इस घटना को देखने के लिए गांव पहुंचने लगे।

कुछ लोग बता रहे चमत्कार

गांव और आस-पास के इलाकों में कुछ लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं, तो कुछ इसे किसी बड़े रहस्य या काले जादू से जोड़ रहे हैं। छत देखने के लिए कुछ लोग 40-50 किलोमीटर का सफर तय करके मोती सिंह के घर पहुंचे। मोती सिंह के घर के बाहर भीड़ इतनी बढ़ गई कि परिवार के लोगों को दरवाजा बंद करके अंदर बैठना पड़ा।

मौके पर पहुंची नवाबगंज थाने की पुलिस

अफवाह फैलने पर मामला पुलिस तक पहुंचा। मौके पर नवाबगंज थाने की पुलिस पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि यह किसी की शरारत हो सकती है। पुलिस इस बात से हैरान है कि आखिर यह सब किसने और क्यों किया।

अफवाहों से बच कर रहे

एसीपी सोरांव जंग बहादुर यादव ने बताया कि जांच में पता चला है कि यह शरारत है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ऐसा किसने किया। यह घटना पूरी तरह से भ्रामक है और लोगों से अपील की गई है कि इस अफवाह पर ध्यान न दें और घर के बाहर इकट्ठा न हों। पुलिस ने ग्रामीणों से इस घटना के बारे में अफवाह न फैलाने और ऐसी बातों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस ने लोगों से भीड़ न जुटाने की भी अपील की है। इसके बावजूद लोग उस घर को देखने पहुंच रहे हैं।

Latest news
Related news