Thursday, September 19, 2024

Dream Astrology: सपने में मृत व्यक्ति का आना, शुभ या अशुभ? जानें इसका क्या है संकेत

लखनऊ : सपनों की दुनिया को हमेशा से ही रोमांचित बताई गई है. पहले यह विषय सिर्फ पुराण, इतिहास व ज्योतिष तक ही सीमित था, लेकिन आज इस पर तमाम मनोविज्ञान, चिकित्सा विज्ञान आदि शोध करने में लगे हुए हैं. अधिकांश लोग रात के समय सोते वक्त सपने देखते हैं. ऐसे में कुछ ऐसे सपने होते है जिसे हम सुबह उठने के बाद भूल जाते हैं, वहीं उनमे से कुछ हमें याद रह जाते हैं।

ज्योतिष शास्त्र में भी सपनों की व्याख्या

ज्योतिष शास्त्र में भी सपनों की व्याख्या हुई है। स्वप्न शास्त्र में हर सपने का अपना एक अलग मतलब बताया गया है और सपने का एक विशेष फल जरूर प्राप्त होता है. आज हम जानेंगे कुछ सामान्य सपनों एवं भविष्य में उनसे संबंधित होने वाली घटनाओं के बारे में।

सपने में परिजन दिखें तो

अक्सर लोगों को सपने में अपने मृत परिजन ही दिखाई देते हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आप उनके बारे में हमेशा सोचते रहते हैं या फिर आप उन्हें अभी भी अपने दिलों से निकाल नहीं पाएं है। हालांकि, स्वप्न शास्त्र मुताबिक मरे हुए लोगों के सपने में आने के और भी कई वजह बताएं गए हैं. अगर आपका कोई करीबी लोग किसी बीमारी की वजह से मरा हो और वो आपको सपने में बिल्कुल स्वस्थ दिख रहा है तो इसका अर्थ है कि उसका जन्म किसी अच्छे स्थान पर हो गया है या फिर वे जहां भी है अधिक खुश है.

यदि मृत व्यक्ति गुस्से में दिखे तो

यदि अगर आपके सपने में मृत व्यक्ति गुस्से में दिखाई दे तो इसका मतलब है कि वह आपसे कुछ चाह रहा है. हो सकता है कि उस मृत व्यक्ति की कोई इच्छा अधूरी रह गई हो, जिसे वो आपके जरिए पूरी कराना चाहता है. ऐसा सपना आने पर आत्मा की शांति के उपाय करने चाहिए. अगर मृत व्यक्ति सपने में काफी खुश दिखें तो इसका मतलब है कि आपका आने वाला कल काफी शुभ होने वाला है. वहीं अगर मृत व्यक्ति सपने में रोता हुआ दिखे तो ये सपना भी शुभ संकेत देकर जाता है।

Latest news
Related news