लखनऊ। यूपी के बलिया जिले में एसपी ऑफिस के बाहर नेतागिरी करना भारी पड़ गया। पुलिस ने हंगामा करने, सरकारी काम में बाधा डालने और बदमीजी करने के मामले में 40 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 20 अज्ञात लोगों पर शिकंजा करने की तैयारी चल रही है। गाड़ियों को पुलिस ने किया जब्त […]
लखनऊ। यूपी के बलिया जिले में एसपी ऑफिस के बाहर नेतागिरी करना भारी पड़ गया। पुलिस ने हंगामा करने, सरकारी काम में बाधा डालने और बदमीजी करने के मामले में 40 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 20 अज्ञात लोगों पर शिकंजा करने की तैयारी चल रही है।
जिन वाहनों में ये लोग बैठकर आए थे, उनमें से कई को पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसमे BMW जैसी लग्जरी कार भी शामिल है। कई गाड़ियों के साथ समाजसेवी से नेता बनने चले आदित्य राजभर नाम के व्यक्ति ने वाराणसी से बलिया पुलिस मुख्यालय पंहुचा था। उसका मकसद था कि दुष्कर्म के मामले में पीड़ित को न्याय दिलाना था। लेकिन इस दौरान वो भावनाओं में बह गया। जिसकी वजह से वह एसपी ऑफिस के पास हंगामा और नारेबाजी की।
आदित्य राजभर का काफिला जब बलिया पहुंचा तो वो बीएमडब्ल्यू कार में बैठे थे, वो भी बिना नंबर की थी। जहां नंबर प्लेट होना चाहिए था। उसकी जगह नाम लिखा हुआ था। गाड़ियों के काफिले के साथ कई गनर और बाउंसर भी चल रहे थे। आदित्य राजभर ने पुरी फॉर्म में एंट्री ली। लेकिन एसपी दफ्तर में नेता जी सारी हवा टाइट हो गई। इस पूरे मामले में अधिकारी का कहना है कि आदित्य राजभर सहित 40 लोगों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है।
इन लोगों पर एसपी दफ्तर में हंगामा करने, सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस से बदतमीजी करने के आरोप लगे है। सभी लोगों की तलाश की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।