Advertisement
  • होम
  • अजब-गजब
  • Ajab Gajab: झाड़-फूंक करने वाले मियां के घर मिली करोड़ो की संपत्ति, पुलिस भी हुई हैरान

Ajab Gajab: झाड़-फूंक करने वाले मियां के घर मिली करोड़ो की संपत्ति, पुलिस भी हुई हैरान

लखनऊ। यूपी के बरेली में झाड़ू-फूंक करने वाले तांत्रिक के घर में लाखों रुपए कैश में बरामद हुआ है। इतना ही नहीं तांत्रिक के यहां से बोरियों में रखे सोने-चांदी आभूषण भी बरामद हुए हैं। पुलिस को इसकी जानकारी तब हुई जब झाड़-फूंक करने वाले मियां की तबियत खराब हो गई। जिसके बाद उसे इलाज […]

Advertisement
Property worth crores
  • October 28, 2024 5:01 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ। यूपी के बरेली में झाड़ू-फूंक करने वाले तांत्रिक के घर में लाखों रुपए कैश में बरामद हुआ है। इतना ही नहीं तांत्रिक के यहां से बोरियों में रखे सोने-चांदी आभूषण भी बरामद हुए हैं। पुलिस को इसकी जानकारी तब हुई जब झाड़-फूंक करने वाले मियां की तबियत खराब हो गई। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पैसों के लिए हुआ विवाद

तांत्रिक के पास कितना पैसा और कहां रखा है। इसकी जानकारी उनके 2 अनुयायियों को थी। मकान मालिक और उन महिलाओं के बीच रुपयों को लेकर विवाद हुआ, तब ये मामला पुलिस के पास पहुंचा। बरेली के बहेड़ी में ताबीज देने वाले मियां की तबियत बिगड़ने के बाद उन महिलाओं और मकान मालिक के बीच एक करोड़ रुपए और लगभग 25 लाख रुपए कैश को हथियाने का मुद्दा था। झगड़े की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कीमती सामान को जब्त कर लिया।

25लाख का कैश बरामद

पुलिस के हाथ करोड़ों के गहने और लगभग 25 लाख कैश लगा है। बता दें कि संभल के निवासी मियां सैयद अतहर मियां गुरसौली गांव में एक किराए के मकान में रहकर लोगों को ताबीज देने का काम करते थे। बताया जा रहा है कि शनिवार को अचानक मियां की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद मियां को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मियां के अस्पताल में भर्ती होते ही बाद ही उनके साथ रहने वाली महिलाओं और मकान मालिक के बीच उनकी संपत्ति को लेकर झगड़ा होने लगा ।

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

इसके बाद जब पुलिस ने जब्त की कार्रवाई शुरू की तो पुलिस के एक हाथ में 500-500 रुपये के नोटो से भरा बोरा और दूसरे हात में सोने-चांदी के जेवरात थे। इतनी धन-संपत्ति देखकर किसी भी आंखे फटी की फटी रह जाएगी।


Advertisement