पटना। बिहार के गोपालगंज जेल में एक अजब-गजब घटना हुई। घटना को जानकर आप हैरान हो जाएंगे। गोपालगंज के चनावे मंडल कारा में एक कैदी ने कुछ ऐसा किया जिससे देखने और सुनने के बाद जेल प्रशासन और डॉक्टरों की टीम भी हैरान रह गई। कैदी ने अपने प्राइवेट पार्ट यानी मलद्वारा में एक फुट लंबा पाइप डाल लिया। बाहर निकालने की कोशिश में पाइप और अंदर चला गया। जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।
इमरजेंसी वार्ड में किया भर्ती
जिसके बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों की टीम ने बेहतर इलाज के लिए कैदी को पीएमसीएच (पटना) रेफर कर दिया है। यह पूरी घटना बीते रविवार की रात में घटित हुई। कैदी ने अपने मलद्वार में एक पाइप डाल लिया और फिर उसने पाइप को खुद से निकालने की कोशिश की। इस दौरान पाइप और भी अंदर की ओर चला गया। जब ज्यादा दिक्कत होने लगी तो उसने मंडल कारा के कर्मियों को इसकी सूचना दी। बताया जाता है कि बरौली थाना क्षेत्र का स्थानीय निवासी विचाराधीन कैदी हत्या करने के मामले में चनावे मंडल की जेल में बंद था।
एक्स रे दिखा पाइप
सोमवार (19 अगस्त) को पूरे दिन मंडल कारा में ही उसका इलाज किया गया,लेकिन हालत में सुधार न होने पर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रशासन ने मेडिकल बोर्ड का गठन कर कैदी का इलाज शुरू कराया। मेडिकल बोर्ड के चिकित्सक डॉ. विमान केसरी के मुताबिक एक्स-रे रिपोर्ट में साफ नजर आ रहा है कि रीढ़ की हड्डी के पास एक लंबा पाइप के आकार जैसी कोई वस्तु फंसी हुई है। उसकी लंबाई लगभग एक फीट और मोटाई एक इंच के आसपास होगी।