Saturday, September 14, 2024

Ajab Gajab : बारिश में खूब दिख रहे हैं गोल्डन और पीले मेंढक, क्या है इन रंगों के संकेत, वजह जानकर होगी हैरानी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक चौंकाने वाला विडियो सामने आया है. इन दिनों बारिश के मौसम शुरू है। ऐसे में आपको इस मौसम में पीले मेढंक तो अक्सर देखने को मिलते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी गोल्डन मेढंक को देखा है? ऐसा ही मामला झांसी जिले से देखने को मिला है. यह मामला जिले के रक्सा क्षेत्र के पुनवाली कलां का है. जहां एक तालाब में अचानक से गोल्डन और पीले रंग के मेढंक टर्र -टर्र करते हुए नजर आए. उनकी उछल कूद ने लोगों के ध्यान को आकर्षित कर दिया.

आइयें जानते है सुनहरे मेंढक की खाशियत

जीव विज्ञान के विशेषज्ञों का मानना है कि गोल्डन और पीले रंग के मेंढक बड़े ही खास होते है. ऐसे मेढ़क को इंडियन बुलफ्रॉग कहा जाता है. ये सामान्यतः नर होते हैं और इनका आकार भी सामान्य मेंढकों से बड़ा होता है। इनका अधिकतर समय पानी में नहीं तो जमींन के अंदर ही बीतता है। खास बात यह है कि जब ये मेढक मादा मेंढक को आकर्षित करना चाहते हैं तो ये अपने रंग को बदल देते हैं और मैटिंग के बाद इनका रंग भी सामान्य हो जाता है।

भारी बारिश के संकेत

सुनहरे और पीले रंग के मेंढक देखने में भी बहुत अच्छे लगते हैं। ये भारत के सबसे बड़े मेंढकों में से एक हैं इनकी लम्बाई 16 से 18 मीटर तक की होती है। बता दें कि इनकी भी शरीर पर बाघ जैसी धारियां देखने को मिलेंगी। बारिश के मौसम में ऐसे रंग के मेंढ़को का दिख जाना, ये संकेत देता है कि इस बार अच्छी और भारी बारिश होगी। इस रंग के मेंढक तभी आपको सतह पर देखने को मिलेगी जब भरी बारिश की संभावना हो वरना ऐसे रंग के मेढक जमीन के अंदर ही बिल में ही पड़े रहते हैं.

Latest news
Related news