Friday, November 8, 2024

Ajab Gajab : पत्नी की मौत नहीं कर सका सहन, एकसाथ हुआ दोनों का अंतिम संस्कार

लखनऊ : वो कहा जाता है न अगर प्रेम नहीं तो कुछ भी नहीं। प्रेम की कोई उम्र नहीं होती, जी हां आपने सही सुना है। प्रेम को मिशाल बनने वाले एक युवक की ख़बर उत्तर प्रदेश के जालौन से सामने आई है. जहां एक हादसा से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. खबर है कि गांव में रह रहे एक बुजुर्ग शख्स तब अपनी देह त्याग कर देता है, जब उसे यह पता लगता है कि उसकी पत्नी अब दुनिया में नहीं रही। इसके बाद बुजुर्ग शख्स इस गम को नहीं सह सका और कुछ घंटे बाद ही उसने भी प्राण त्याग दिए. जैसे ही पत्नी को चिता पर लिटाया गया, उसी समय बुजुर्ग पति ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया।

प्रेम हो तो इनके जैसा

वहीं, इस घटना के बाद सामज की तरफ से कहा जा रहा है कि अगर प्रेम हो तो इनके जैसा। यह घटना पति-पत्नी के प्रेम की मिसाल हैं. फिलहाल, यह घटना इलाके में चर्चाओं में है. दरअसल, यह पूरा मामला यूपी के जालौन नगर के मोहल्ला हिरदेशाह का है, जहां मगनलाल प्रजापति पत्नी पार्वती देवी व अपने तीन बेटों अनूप, अशोक कुमार और अरूण कुमार के साथ रहते थे. अचानक परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

जानें पूरा मामला

बता दें कि जब बुजुर्ग युवक को खबर मिली की उसकी पत्नी अब दुनिया में नहीं रही इसके बाद पति मगनलाल बेचैन हो उठे. उन्हें इस खबर को सुनते ही गहरा सदमा लगा. जैसे ही पत्नी का शव घर पहुंचा तो बुजुर्ग युवक अपनी पत्नी को देख फफक-फफक रो पड़े. अंतिम विदाई के समय उनकी हालत भी खराब होने लगी. वे श्मशान घाट तक भी नहीं पहुंच सके. इस दौरान जैसे ही लोग पत्नी पार्वती देवी को श्मशान घाट पर चिता पर लिटाया, घर में गमगीन बैठे पति मगनलाल ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया. जैसे ही इसकी जानकारी घाट पर मौजूद बेटों को लगी वे आनन फानन में घर पहुंचे. आखिर में पति-पत्नी का एकसाथ अंतिम संस्कार किया गया. जो सच्चे प्यार की मिशाल बन गए।

Latest news
Related news