Wednesday, December 18, 2024

Ajab Gajab: होटल में 4 दिन मौज काटने के बाद बिना बिल चुकाए भागा ग्राहक, आरोपी की तलाश जारी

लखनऊ। वाराणसी के नदेसर स्थित होटल से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां दो लाख चार हजार रुपये का बिल चुकाए बिना एक ग्राहक भाग गया। होटल प्रबंधन ने इसकी शिकायत कैंट थाने में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में लग गई है।

होटल को लगाया चूना

वाराणसी के नदेसर इलाके में स्थित होटल ताज गंगेज से एक ग्राहक के बिना बिल चुकाए भागने का मामला सामने आया। जहां हाई सिक्योरिटी इंतजाम के बाद भी इस होटल को एक ठग ने लगभग ₹200000 से ज्यादा का चूना लगा दिया। इस मामले में होटल के ऑफिस मैनेजर ने पुलिस को बताया कि ओडिशा का रहने वाला सार्थक संजय 14 नवंबर को होटल में एक कमरा लेने आया था। जहां वह कमरा नंबर 127 में ठहरा था। वह 18 नवंबर तक होटल में रुका।

4 दिनों तक करी ऐश मौज

4 दिन रहने के बाद उसका कुल बिल 2,04,521 रुपये हो गया। जिसमें कमरे का किराया 1,67,996 रुपये और खाने का खर्च 36,725 रुपये शामिल था। दर्ज शिकायत के मुताबिक सार्थक संजय बिना बिल का भुगतान किए ही होटल का कमरा छोड़कर भाग गया। होटल कर्मचारियों ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल नंबर बंद पाया गया। वहीं, इस पूरे मामले में कैंट सर्कल के एसीपी विदुष सक्सेना ने बताया कि शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है।

मामले की जांच जारी

सीसीटीवी फुटेज और कई अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन भी किया गया है। आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा।

Latest news
Related news