Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • रामलला के दरबार में उमड़ी भीड़, मजिस्ट्रेट ड्यूटी में 8 अफसर तैनात

रामलला के दरबार में उमड़ी भीड़, मजिस्ट्रेट ड्यूटी में 8 अफसर तैनात

लखनऊ। 22 जनवरी को अयोध्या में हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज मंगलवार, 23 जनवरी से मंदिर में आम लोगों का दर्शन शुरू हो चुका है। सुबह 3 बजे से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई है। कई राज्यों से आये रामभक्त रामलला का दर्शन करना चाहते हैं। आज […]

Advertisement
  • January 23, 2024 10:34 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। 22 जनवरी को अयोध्या में हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज मंगलवार, 23 जनवरी से मंदिर में आम लोगों का दर्शन शुरू हो चुका है। सुबह 3 बजे से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई है। कई राज्यों से आये रामभक्त रामलला का दर्शन करना चाहते हैं। आज सुबह जैसे ही मंदिर के दरवाजे खुले अंदर जाने के भीड़ उमड़ पड़ी। रामभक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए डिप्टी कलेक्टर रैंक के 8 अफसरों को मजिस्ट्रेट ड्यूटी में तैनात किया गया है।

ये नाम शामिल-

रामलला का मासूम चेहरा

प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने 84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की। इस दौरान उनके साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत मंदिर के पुजारी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने मंत्रोच्चारण और पूरे विधि-विधान से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की। 5 वर्षीय रामलला की छवि सभी को मंत्रमुग्ध कर देने वाली है। उनकी आंखें मनमोहक, चेहरा मासूम है। रामलला के आभमंडल से सूर्य की भांति तेज दिखाई दे रहा। प्रभु की इस बाल छवि को देखकर रामभक्त भावुक नजर आये।


Advertisement