Friday, September 20, 2024

राम मंदिर में दर्शन के लिए भारी भीड़, लोगों की एंट्री पर लगाई गई रोक

लखनऊ। 22 जनवरी को अयोध्या में हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज मंगलवार, 23 जनवरी से मंदिर में आम लोगों का दर्शन शुरू हो चुका है। सुबह 3 बजे से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी हुई है। कई राज्यों से आये रामभक्त रामलला का दर्शन करना चाहते हैं। आज सुबह जैसे ही मंदिर के दरवाजे खुले अंदर जाने के भीड़ उमड़ पड़ी।

मंदिर में एंट्री पर रोक

भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर में एंट्री पर रोक लगा दी गई है। श्रद्धालुओं को राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर रोक दिया गया है। दरअसल गर्भ गृह के अंदर भी भक्तों की भारी भीड़ है जिसके चलते यह फैसला लिया गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स यानी RAF ने मोर्चा संभाला है। बताया जा रहा है कि अब दर्शनार्थियों को छोटे-छोटे ग्रुपों में भेजा जायेगा।

पीएम ने शेयर किया वीडियो

इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्राण प्रतिष्ठा का एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लिखा कि हमने कल यानी 22 जनवरी को अयोध्या में जो देखा है वह आने वालों कई सालों तक हमारी यादों में अंकित रहेगा।

Latest news
Related news