Ramlala Pran Pratishtha लखनऊ। जिस ऐतिहासिक दिन का सभी राम भक्त 500 वर्षों से इंतजार कर रहे थे, वो अद्भुत दिन आखिरकार आ गया है। आज रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। कुछ ही घंटों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Ramlala Pran Pratishtha)करेंगे।
कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट
प्राण प्रतिष्ठा का समारोह दोपहर 12.20 बजे शुरू होगा और एक बजे तक चलेगा। इसके बाद पीएम मोदी आयोजन स्थल पर आए सभी संतों और प्रतिष्ठित महानुभावों की सभी को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम का टेलीविजन और ऑनलाइन मंचों पर लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा। बीजेपी शासित राज्यों और उड़ीसा में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। वहीं केंद्र सरकार ने आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है
दुनिया में छाए राम
इस अवसर पर देश और विदेश में विशेष उत्सव होगी। अमेरिका के वाशिंगटन डीसी से लेकर पेरिस और सिडनी सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों में 22 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। दुनिया के 60 देशों में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) या हिंदू प्रवासी समुदाय द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हुआ था जो आज जाकर संपन्न होगा।