लखनऊ। गुजरात के वडोदरा में 18 जनवरी को हुए नाव हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। बता दें कि वडोदरा के एक झील में नाव पलट गई। इसमें 12 स्कूली बच्चे और दो शिक्षकों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सेल्फी लेते समय बैलेंस बिगड़ जाने के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ।
सीएम योगी ने जताया दुख
इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि गुजरात के वडोदरा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण नाव दुर्घटना में बच्चों और शिक्षकों का निधन अत्यंत दुःखद व हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
मौके पर पहुंचे गुजरात के सीएम
बता दें कि इस घटना के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल मौके पर पहुंचे और उन्होंने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए। उन्होंने 10 दिन के अंदर डीएम से जांच रिपोर्ट मांगी है। 18 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है। पुलिस के मुताबिक नाव पर 35 लोग सवार थे। बच्चों को लाइफ जैकेट भी नहीं पहनाया गया था।