लखनऊ। रघुनंदन के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो गया है। पूरा देश इस समय राममय हो चुका है। आज तीसरे दिन गर्भगृह में रामलला अपने आसन पर विराजमान हो गए हैं। सभी 22 जनवरी के ऐतिहासिक पल को अपनी आंखों से देखना चाहते हैं। इसी बीच नोएडा के लुक्सर जेल के कैदियों के मन में भी रामलला के प्रति आस्था देखने को मिली .
एक बूंद पानी से जलेंगे दीये
दरअसल दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के लक्सर जेल में बंद कैदियों को जब मालूम पड़ा कि 22 जनवरी को भगवान राम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होगी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जेल में बंद कैदियों ने बताया कि उन्होंने रामलला के लिए बेहद खास किस्म के दीये बनाये हैं। यह दीये केवल एक बूंद पानी से लगातार 3 दिन जलेंगे। जैसे ही पानी खत्म हो जायेगा या फिर उसे निकल देंगे तो ये दीये बुझ जायेंगे।
मेहनताना लेने से किया इंकार
जेल अधीक्षक अरुण सिंह ने बताया कि यहां बंद 30 कैदियों ने 2100 दीये तैयार किये हैं जो कि अयोध्या भेजी जायेंगी। सबसे अच्छी बात है यह है कि इन कैदियों ने मेहनताना लेने से भी इंकार कर दिया है। कैदियों ने कहा कि हम सब भाग्यशाली है जो हमारे बनाए हुए दीये अयोध्या जा रहे हैं।