लखनऊ। रघुनंदन के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 16 जनवरी से शुरू हो गया है। आज यानी गुरुवार को अनुष्ठान का तीसरा दिन है। आज दोपहर में रामलला की मूर्ति गर्भगृह में रखी गई है। वहीं राम मंदिर की नई तस्वीरें भी शेयर की गई है, जो कि भव्यता और खूबसूरती का प्रतीक है।
बाहर से भव्य दिख रहा राम मंदिर
राम मंदिर की नई तस्वीरों में मंदिर के बाहर का भव्य नजारा दिख रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समय जैसे जैसे नजदीक आते जा रहा है लोगों में उल्लास बढ़ता जा रहा है। मूर्तिकार योगीराज ने रामलला की मूर्ति को प्रणाम किया और भावुक होकर ट्रस्ट को सौंप दिया। बता दें कि रामलला की मूर्ति की सुरक्षा के लिए एटीएस की टीम समेत 200 पुलिसकर्मी लगाए गए थे।
कमांडोज ने निकाला सिक्योरिटी मार्च
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश एटीएस के 150 से ज्यादा कमांडोज रामपथ से लेकर हनुमानगढ़ी और राम मंदिर तक जाने वाले रास्ते पर तैनात किये गए हैं। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यूपी एटीएस के कमांडोज ने सिक्योरिटी मार्च निकाला।