Friday, November 22, 2024

राहुल गांधी ने प्राण -प्रतिष्ठा कार्यक्रम को बताया बीजेपी-आरएसएस का इवेंट

लखनऊ। अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। कार्यक्रम 22 जनवरी तक चलेंगे। अयोध्या में मेहमानों का आना शुरू हो चुका है। हालांकि इस कार्यक्रम से विपक्ष ने दूरी बनाई है। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राम मंदिर को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

भाजपा ने दिया चुनावी फ्लेवर

राहुल गांधी ने कहा है कि 22 जनवरी का जो कार्यक्रम है वो राजनीतिक कार्यक्रम बन गया है। हिंदू धर्म के जो हमारे लीडर्स ऐन उन्होंने कहा है कि वो नहीं जा रहे हैं क्योंकि यह राजनीतिक फंक्शन हैं। बीजेपी और आरएसएस ने 22 तारीख को एक चुनावी फ्लेवर दे दिया है। इसी वजह से कांग्रेस के अध्यक्ष ने वहां जाने से इंकार कर दिया है। हम सभी धर्मों के साथ हैं। कांग्रेस पार्टी से भी जो अयोध्या जाना चाहता है वो जा सकता है। आरएसएस और मोदी ने इस फंक्शन को कैप्चर कर लिया है और इसे पॉलिटिकल बना दिया है।

16 से 22 जनवरी तक कार्यक्रम-

  • 16 जनवरी को प्रायश्चित्त और कर्मकूटि पूजन
  • 17 जनवरी को मूर्ति का परिसर में प्रवेश
  • 18 जनवरी को गर्भ गृह में मूर्ति का प्रवेश, तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास,गंधाधिवास
  • 19 जनवरी को औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास,धान्याधिवास
  • 20 जनवरी को शर्कराधिवास, फलाधिवास और पुष्पाधिवास
  • 21 जनवरी को मध्याधिवास और शय्याधिवास होगा
  • 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा
Latest news
Related news