लखनऊ। 22 जनवरी को होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। रामभक्तों का अयोध्या पहुंचना शुरू हो गया है। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला अपने गर्भगृह में विराजमान हो जायेंगे। इसी बीच राम मंदिर की तीन नई तस्वीरें सामने आई है। जिसे देखने के बाफ आपको मंदिर की भव्यता नजर आएगी।
14 सोने के दरवाजे दिख रहे भव्य
बता दें कि राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर पर 14 सोने के दरवाजे लगाए गए हैं। गर्भगृह में एक दरवाजा लगाया गया है जो 12 फीट ऊंचा और 10 फीट चौड़ा है। राम मंदिर ट्रस्ट ने रविवार रात में ये तस्वीरें शेयर की। मंदिर की लाइटिंग इस तरीके से हुई है कि जैसे सूर्य की रोशनी रात में भी मंदिर को प्रकाशित कर रही हो। रात में मंदिर देखने के ऐसा लगता है जैसे उस पर सोने की परत चढ़ाई गई हो। मंदिर में 46 दरवाजे लगेंगे और इन पर 100 किलो सोने की परत चढ़ाई जाएगी।
पवित्र नदियों का जल पहुंचा अयोध्या
बता दें कि भारत की सभी प्रमुख नदियों का जल अयोध्या पहुंच चुका है। इन जलों से रामलला का अभिषेक किया जायेगा। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और नृत्यगोपाल दास अपने विचार रखेंगे। वहीं प्राण-प्रतिष्ठा से पहले रामलला की प्रतिमा की जल वास, अन्न वास, शैया वास, औषधि वास और फल वास पूजा होगी। प्रकांड विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ द्वारा तय मुहूर्त के अनुसार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी।