Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे धोनी! मिला अयोध्या आने का न्योता

प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे धोनी! मिला अयोध्या आने का न्योता

लखनऊ। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम कप्तान माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता मिला है। बता दें कि इससे पहले दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया। 22 जनवरी को होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां तेज कर दी […]

Advertisement
  • January 15, 2024 1:09 pm IST, Updated 1 year ago

लखनऊ। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम कप्तान माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता मिला है। बता दें कि इससे पहले दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया।

22 जनवरी को होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। रामभक्तों का अयोध्या (Ayodhya) पहुंचना शुरू हो गया है। इसी बीच श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि सभी लोग 23 जनवरी से रामलला के दर्शन के लिए आ सकते हैं। 23 जनवरी से सभी के लिए राम मंदिर खुला रहेगा।

गर्भगृह में मौजूद रहेंगे ये

चंपत राय ने जानकारी दी कि राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 16 जनवरी यानी मंगलवार से कार्यक्रम शुरू हो जायेगा। प्राण-प्रतिष्ठा के समय गर्भगृह में पीएम नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।


Advertisement