Saturday, November 23, 2024

राम नगरी अयोध्या पहुंचे कांग्रेसी नेता, सरयू में लगाई डुबकी, कहा – राम सबके

लखनऊ। मकर संक्रांति के अवसर पर कांग्रेस यूपी इकाई के नेता अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने सरयू नदी में स्नान किया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने पार्टी के अन्य नेताओं अविनाश पांडेय, दीपेंद्र हुड्डा, अखिलेश प्रताप सिंह के साथ पवित्र सरयू में डुबकी लगाई। इस मौके पर कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि हम सभी नेताओं ने डुबकी लगाई है। अयोध्या सबकी है और श्री राम सबके हैं। भाजपा यह न बताएं कि यहां पर किसे आना है और किसे नहीं।

राम पूजनीय हैं

प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि हम लोग 22 जनवरी को क्यों आये, उस दिन भाजपा का राजनीतिक कार्यक्रम है। रामलला के दर्शन करने और सरयू में डुबकी लगाने कोई भी कभी भी आ सकता है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कांग्रेस नेता तो अक्सर अयोध्या आते रहे हैं। उन्होंने कहा कि राम के नाम पर भाजपा सियासत करती है। हमारे लिए तो राम पूजनीय हैं और संक्रांति पर डुबकी लगाना हमारी श्रद्धा है।

कांग्रेस आलाकमान ने ठुकराया था न्योता

बता दें कि सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। इसे लेकर पार्टी की तरफ से एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि यह पूरी तरह से आरएसएस/बीजेपी का कार्यक्रम है इसलिए सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी इसमें शामिल नहीं होंगे। कांग्रेस ने इस कार्यक्रम को ”RSS/भाजपा का कार्यक्रम बताया है। उनका कहना है कि भाजपा और आरएसएस के नेताओं द्वारा अधूरे मंदिर का उद्घाटन स्पष्ट रूप से चुनावी लाभ के लिए किया गया है।

Latest news
Related news