Wednesday, November 27, 2024

यूपी: बरेली में बिजली उपकेंद्र में धमाका, बाल-बाल बचे प्रदेश के वन मंत्री अरुण कुमार

लखनऊ। बरेली नगर स्थित रामपुर बाग स्थित बिजली उपकेंद्र परिसर में फॉल्ट लोकेटर मशीन उद्घाटन के मौके पर ब्लास्ट हो गया। इस मौके पर वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार और दूसरे अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। कमिश्नर बरेली सौम्या अग्रवाल, नगर आयुक्त निधि गुप्ता जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, विद्युत मुख्य अभियंता आरके शर्मा समेत कई अन्य बड़े पदाधिकारी वहां उपस्थित थे। तभी वहां धमाका हो गया। वन मंत्री डॉ. अरुण ने ऊर्जा मंत्री से जांच कराने का आग्रह किया है।

गंभीर रूप से झुलसे लोग अस्पताल में भर्ती

बता दें कि बरेली में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बिजली फॉल्ट लोकेटर मशीन के डेमो के दौरान ब्लास्ट हो गया। मौके पर मौजूद प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार बाल-बाल बच गए। घटना के वक़्त बरेली की मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत भी मौजूद थे। इस हादसे में बिजली निगम संविदा कर्मचारी विजेंद्र बुरी तरह से झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि वनमंत्री की टीम के एक सदस्य प्रदीप कुमार भी जख्मी हो गए है। प्रशासन ने हादसे की जांच का निर्देश दे दिया है।

भूमिगत लाइन में फाल्ट का पता लगाती है मशीन

बता दें कि यूपी के वन मंत्री डा. अरुण कुमार सोमवार दोपहर आधुनिक सुविधाओं से युक्त फॉल्ट लोकेटर मशीन का डेमो देखने पहुंचे थे। इस मशीन की खासियत यह है कि भूमिगत लाइन में तुरंत फॉल्ट का पता लगा लेती है। लेकिन डेमो के दौरान लोकेटर मशीन से जबरदस्त फाल्ट हो गया, जिसके बाद एक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज 400 मीटर दूर तक सुना गया।

Latest news
Related news