Saturday, November 23, 2024

Ayodhya Ram Mandir: आचार्य सत्येन्द्र दास का खुलासा, पीएम मोदी ने राम मंदिर पर अध्यादेश लाने से कर दिया था इंकार

लखनऊ। रामलला (Ram Lala) की प्राण प्रतिष्ठा होने में अब सिर्फ 9 दिन बाकी रह गए हैं। इस अवसर को खास बनाने के लिए भव्य तैयारियां की जा रही है। पूरा देश इस ऐतिहासिक दिन को अपने आंखों से देखने के प्रतीक्षारत है। राम मंदिर परिसर का अचूक सुरक्षा घेरा तैयार हो रहा है। अयोध्या को किले में तब्दील किया जा रहा है। इसी बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने राम मंदिर को लेकर कहा है कि आज तक किसी पार्टी ने मंदिर बनाने की कोशिश नहीं की।

पीएम ने कर दिया था इंकार

दरअसल आचार्य सत्येन्द्र दास से पूछा गया था कि क्या किसी अन्य राजनीतिक दल ने प्रयास किया कि भगवान राम लला को टेंट से उठाकर स्थायी मंदिर में स्थापित किया जाये। जिसका जवाब देते हुए आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि नहीं ऐसा आज तक कभी नहीं हुआ। जब केंद्र में मोदी सरकार आई और योगी आदित्यनाथ सीएम बने तो अध्यादेश लाने की मांग की गई लेकिन प्रधानमंत्री ने मना कर दिया। पीएम मोदी ने साफ़ शब्दों में इंकार करते हुए कहा कि राम मंदिर कोर्ट के आदेश के बिना नहीं बनेगा। इसमें यह भाव था कि अगर अध्यादेश आया तो लोग इसके विरोध में कोर्ट में चले जायेंगे। इसलिए कोर्ट से ही फैसला आया।

50 तरह व्यंजन परोसा जायेगा

इधर, बताया जा रहा है कि प्राण-प्रतिष्ठा में आने वाले मेहमानों को शुद्ध सात्विक भोजन परोसा जायेगा। अलग-अलग राज्यों की पहचान वाले व्यंजन बनेंगे। बिहार का लिट्टी चोखा, जाबी तड़का, दक्षिण भारतीय मसाला डोसा और इडली सांभर, राजस्थानी दाल बाटी चूरमा, बंगाली रसगुल्ले और भी कई तरह के व्यंजनों को मेन्यू में रखा गया है। मेहमान 50 तरह के व्यंजन का स्वाद चखेंगे।

Latest news
Related news