लखनऊ। रामलला (Ram Lala) की प्राण प्रतिष्ठा होने में अब सिर्फ 10 दिन बाकी रह गए हैं। इस अवसर को खास बनाने के लिए भव्य तैयारियां की जा रही है। पूरा देश इस ऐतिहासिक दिन को अपने आंखों से देखने के प्रतीक्षारत है। राम मंदिर परिसर का अचूक सुरक्षा घेरा तैयार हो रहा है। अयोध्या को किले में तब्दील किया जा रहा है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अयोध्या से लेकर नेपाल बॉर्डर तक हाई अलर्ट रहेगा।
प्रतिदिन रुकेंगे 30 हजार लोग
वहीं योगी सरकार प्रतिदिन 30 हजार लोगों के रुकने का इंतजाम करेगी। दरअसल सीएम योगी ने मेजबान बनकर 22 जनवरी के बाद दूसरे प्रदेश के लोगों को अयोध्या आने के लिए आमंत्रित किया है। इसे ध्यान में रखते हुए उनके रहने-खाने, साफ़-सफाई आदि में कोई कमी न हो इसके लिए सीएम ने खुद खाका तैयार कर अफसरों को टास्क दिया है। सरकार के निर्देश पर प्रशासन प्रतिदिन 30 हजार लोगों के रुकने की व्यवस्था की तैयारी कर रहा है।
यूपी में रहेगा सार्वजानिक अवकाश
बता दें कि गुरुवार को सीएम योगी ने ऐलान किया कि 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उन्होंने घोषणा की कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन शिक्षण संस्थाओं के साथ सरकारी दफ्तरों को भी बंद रखा जाए। इसके अलावा वीवीआईपी मूवमेंट के दृष्टिगत अयोध्या जाने वाले हर प्रमुख मार्ग को ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाए। साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करने को कहा है क्योंकि कई त्योहारों की वजह से यह समय बेहद संवेदनशील है।